Explore

Search

October 17, 2025 10:17 am

जुहली की महिला कमांडो के जज्बे को एसएसपी ने किया सलाम , कहा इनके कार्य प्रेरणादायक , नशामुक्त ग्राम बनाकर जगाई एक नई अलख , प्रदेश को करेगा गौरवांवित ,55 महिला कमांडो को किया सम्मानित

थाना सीपत परिसर में शिकायत समाधान शिविर का आयोजन,समाज में सक्रिय भूमिका निभा रहे 10 वरिष्ठ नागरिकों का भी सम्मान

एसएसपी रजनेश सिंह ने कहा समाज को पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपराध के खिलाफ खड़ा होना होगा

बिलासपुर छत्तीसगढ़ ।जिले के थाना सीपत परिसर में शिकायत समाधान शिविर का आयोजन किया गया इस मौके पर एसएसपी रजनेश सिंह ने विशेष रूप से उपस्थित रहे उन्होंने बताया कि जिले के सभी थानों में इस प्रकार के शिविर आयोजित किए जाएंगे ताकि लोगों की शिकायतों का त्वरित निराकरण हो सके।

इस कार्यक्रम की शुरुआत थाना प्रभारी गोपाल सतपथी के स्वागत भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने शिविर के उद्देश्य और महत्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान एएसपी ग्रामीण अर्चना झा और एसडीओपी सिद्धार्थ बघेल भी उपस्थित रहे।

आयोजित शिविर में वनांचल ग्राम जुहली की 55 महिला कमांडो को सम्मानित किया गया, जिन्होंने गांव को नशामुक्त बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया। इनके साथ ही समाज में सक्रिय भूमिका निभा रहे 10 वरिष्ठ नागरिकों को भी सम्मान प्रदान किया गया।

एसएसपी रजनेश सिंह ने जुहली की महिलाओं को चेतना प्रहरी बताते हुए उनके कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह प्रयास न केवल जिले बल्कि पूरे प्रदेश को गौरवांवित करता है। उन्होंने आगे कहा कि अवैध शराब और मादक पदार्थों की बिक्री पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और समाज को पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपराध के खिलाफ खड़ा होना होगा।

उन्होंने कहा कि यदि किसी की नजरों के सामने नशे का कारोबार चल रहा है और वह चुप है तो अब ऐसा नहीं चलेगा। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।इस काम में आमजनों को पुलिस का सहयोग करना चाहिए ताकि समाज को नशा मुक्त बनाने में सहयोग मिल सके ।

एएसपी अर्चना झा ने कहा कि जब महिलाएं आगे बढ़ती हैं तो पूरा समाज मजबूत होता है। उन्होंने महिलाओं से आग्रह किया कि वे परिवार और समाज को सही दिशा देने का कार्य करें और नशा उन्मूलन में सहयोग करें।

शिविर में जुहली की महिला विष्णु देवी सारथी और दुखनीबाई मरकाम ने बताया कि लगभग 300 महिलाओं ने एकजुट होकर गांव में नशा मुक्त अभियान चलाया जिससे अब गांव लगभग पूरी तरह नशा मुक्त हो चुका है।

इस शिविर में कुल 18 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से अधिकांश का समाधान मौके पर ही किया गया। दो मामलों में तत्काल प्राथमिकी दर्ज की गई, जबकि दो मामलों में समझौता कराकर समाधान किया गया।

इस अवसर पर कांग्रेस नेता प्रमोद जायसवाल ने खांडा गांव में चल रही अवैध शराब की गतिविधियों को बंद कराने हेतु आवेदन सौंपा।

समारोह में महिला कमांडो को गमछा, लाठी और सिटी देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य राजेन्द्र धीवर, जनपद सभापति मनोज खरे, सरपंचगण, स्थानीय जनप्रतिनिधि और 72 गांवों से आए ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

इस आयोजन को सफल बनाने में थाना सीपत के पुलिस अधिकारियों और पुलिस कर्मियों का विशेष योगदान रहा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS