Explore

Search

August 2, 2025 3:59 am

शेयर मार्केट में रुपये डबल करने का झांसा देकर युवक से 22 लाख की ठगी, पुलिस ने दर्ज किया केस

बिलासपुर। शेयर मार्केट में रुपये डबल करने का सपना दिखाकर ठगों ने एक युवक और उसके साथियों से 22 लाख रुपये की ठगी कर ली। रकम लेने के बाद आरोपी फरार हो गए और फोन उठाना बंद कर दिया। मामले की शिकायत पीड़ित ने सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने धोखाधड़ी का अपराध कायम कर जांच शुरू कर दी है।

कुदुदंड पानी टंकी के पास रहने वाले 24 वर्षीय आकाश पात्रे ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। आकाश ने बताया कि उसने अपनी जमीन बेचकर कुछ पैसे बैंक में जमा किए थे। इसी दौरान उसकी पहचान अपने परिचित के माध्यम से महासमुंद जिले के सलखंड और बड़े साजापाली निवासी मुकेश साहू, उसकी पत्नी गीता साहू और चुनेंद्र साहू से हुई। आरोपितों ने खुद को शेयर मार्केट में निवेश का विशेषज्ञ बताया और बड़े मुनाफे का झांसा देकर विश्वास जीत लिया।गीता साहू और मुकेश साहू की बातों में आकर आकाश ने पहले 10 लाख रुपये नकद दिए, फिर दो लाख रुपये बैंक से निकालकर सौंपे। कुछ दिन बाद आरोपितों ने मुनाफे के नाम पर किश्तों में सिर्फ एक लाख 29 हजार रुपये लौटाए, जिससे आकाश को विश्वास हो गया। इसके बाद आकाश के परिचित प्रवीण ने आरोपियों को 6.65 लाख रुपये और संतोष बघेल व उसकी पत्नी गीता बघेल ने तीन लाख रुपये निवेश के नाम पर दिए। आरोपितों ने बार-बार रकम डबल होने की बात कहकर भरोसा बनाए रखा। बाद में प्रोसेसिंग फीस के नाम पर आकाश से और 50 हजार रुपये ले लिए गए। कुल 22 लाख रुपये लेने के बाद आरोपियों ने फोन उठाना बंद कर दिया और मोबाइल बंद कर फरार हो गए। तब जाकर पीड़ितों को ठगी का अहसास हुआ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS