Explore

Search

October 16, 2025 5:36 pm

हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र सिंह तोमर की पत्नी सुब्रा सिंह तोमर को पुलिस ने हिरासत में लिया..

रिपोर्टिंग के दौरान मीडिया कर्मियों से बदसलूकी मामले में घर पर पुलिस ने दी दबिश..

रायपुर।छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में पुलिस ने बुधवार को हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र सिंह तोमर के आवास पर दबिश दी और उसकी पत्नी सुब्रा सिंह तोमर को हिरासत में लिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई हाल ही में मीडिया कर्मियों के साथ हुई बदसलूकी के मामले में की गई है। इस दौरान तोमर बंधुओं की सहयोगी संगीता सिंह को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।

बताया जाता है कि घटना के समय मौके पर रिपोर्टिंग कर रहे मीडिया कर्मियों के साथ कथित दुर्व्यवहार के बाद मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की।

गौर तलब हो कि कि वीरेंद्र सिंह तोमर क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पुलिस पूछताछ के लिए हिरासत में ली गई महिलाओं को थाने लाया गया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS