Explore

Search

July 31, 2025 10:23 am

नशे के कारोबार पर बिलासपुर पुलिस का बड़ा प्रहार ,1.5 करोड़ की संपत्ति फ्रीज़, चेतना विरुद्ध नशा अभियान के तहत की गई कार्रवाई

15 आरोपियों की लगभग 5.5 करोड़ मूल्य की संपत्तियों को SAFEMA न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत

13 मामलों में संपत्तियों को न्यायालय द्वारा वैध रूप से फ्रीज़ किया गया -एसएसपी रजनेश सिंह

बिलासपुर।छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में पुलिस ने मादक पदार्थों के अवैध व्यापार के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए एक दंपति की 1.51 करोड़ से अधिक मूल्य की संपत्ति को फ्रीज़ कर दिया है। यह कार्रवाई एसएसपी रजनेश सिंह आई द्वारा चलाए जा रहे चेतना विरुद्ध नशा अभियान के तहत की गई है।

एसएसपी रजनेश सिंह के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में आरोपी श्याम श्रीवास और उसकी पत्नी सरोज श्रीवास की चल-अचल संपत्तियों को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस (NDPS) अधिनियम की धारा 68-F के तहत फ्रीज़ कर SAFEMA विशेष न्यायालय को पुष्टि हेतु भेजा गया है।

एसएसपी श्री सिंह के अनुसार, जांच में यह सामने आया है कि आरोपी दंपति संगठित रूप से मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त थे और इस अवैध व्यापार से अर्जित धन से उन्होंने कई संपत्तियाँ खरीदी थीं। जब्त की गई संपत्तियों में ग्राम पांड स्थित 20 डिसमिल कृषि भूमि, उस पर निर्मित पक्का ढाबा भवन, दो आइसक्रीम व कोल्ड ड्रिंक फ्रीज़र, एक Sansui LED टीवी, तीन कूलर, छह सीटों वाला सोफा सेट, वाटर प्यूरिफायर और एक चिड़ीमार बंदूक शामिल हैं।

एसएसपी रजनेश सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई इस संदेश के साथ की गई है कि नशीले पदार्थों से अर्जित कोई भी संपत्ति अब पुलिस की निगरानी से बाहर नहीं है। घरेलू वस्तुओं से लेकर ज़मीन और भवन तक हर अवैध संपत्ति पर कानूनी शिकंजा कसा जा रहा है।

एसएसपी श्री सिंह ने बताया कि श्याम श्रीवास के विरुद्ध NDPS और आर्म्स एक्ट के तहत कई आपराधिक प्रकरण पूर्व में दर्ज हैं और वह पहले भी जेल जा चुका है। सरोज श्रीवास पर भी NDPS अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध हैं।

बिलासपुर पुलिस ने अब तक मादक पदार्थों से अर्जित संपत्ति के तहत कुल 15 आरोपियों की लगभग 5.5 करोड़ मूल्य की संपत्तियों को SAFEMA न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है। इनमें से 13 मामलों में संपत्तियों को न्यायालय द्वारा वैध रूप से फ्रीज़ किया गया है, जबकि एक मामला अभी विचाराधीन है। जब्त संपत्तियों में प्लॉट, वाहन, बैंक खाते, फिक्स्ड डिपॉजिट व बीमा पॉलिसियाँ शामिल हैं।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS