Explore

Search

October 16, 2025 5:43 pm

शिक्षा विभाग की युक्तियुक्तकरण नीति के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल प्रदर्शन, बीईओ कार्यालय का घेराव

बिलासपुर ।जिला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शिक्षा विभाग में युक्तियुक्तकरण के तहत स्कूलों को बंद करने और शिक्षकों के पद समाप्त करने के विरोध में बिल्हा के बीईओ कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया। यह विरोध प्रदर्शन पुराना हाई कोर्ट के सामने स्थित बीईओ कार्यालय के बाहर सुबह 11 बजे से प्रारंभ हुआ, जिसमें बिल्हा और बेलतरा विधानसभा क्षेत्रों से कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में एकत्र हुए।

प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत होने के कारण मौके पर डीएसपी, सीएसपी, थाना प्रभारी समेत भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। विश्वविद्यालय परिसर में सुरक्षा के दृष्टिकोण से मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर दी गई थी, हालांकि प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा।

प्रदर्शनकारियों ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपने और युक्तियुक्तकरण नीति के विरोध में अपनी बात अधिकारियों तक पहुँचाने की मंशा जताई। दोपहर लगभग 12 बजे से 2 बजे तक चले इस विरोध प्रदर्शन के दौरान तालाबंदी को लेकर कांग्रेस नेताओं और पुलिस अधिकारियों के बीच तनातनी की स्थिति बनी रही। ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी ने पुलिस अधिकारियों से सवाल किया कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन के बावजूद द्वार बंद क्यों किया गया। बाद में अधिकारियों ने उच्च स्तरीय चर्चा के उपरांत द्वार खोल दिया।

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसजनों ने हनुमान मंदिर के सामने बैठकर मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री और राज्य सरकार की शिक्षा नीति के विरुद्ध नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान आने-जाने वालों को रास्ता देते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यह सुनिश्चित किया कि किसी को असुविधा न हो।

बीईओ द्वारा ज्ञापन प्राप्त करने के पश्चात कांग्रेस ने युक्तियुक्तकरण नीति में व्याप्त विसंगतियों को शीघ्र दूर करने की मांग की।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि शिक्षा भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21A के तहत 6 से 14 वर्ष के बच्चों के लिए मौलिक अधिकार है। उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने 2010 में आरटीई अधिनियम लागू कर सभी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अधिकार दिया, जबकि वर्तमान भाजपा सरकार इस नीति की अवहेलना कर 10,463 स्कूलों को बंद करने और लगभग 45,000 शिक्षक पद समाप्त करने की तैयारी कर रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार शिक्षा के मंदिर बंद कर राज्य में 67 नई शराब दुकानें खोल रही है, जिससे युवाओं को नशे की ओर धकेला जा रहा है और शिक्षा से वंचित किया जा रहा है। उन्होंने भाजपा पर शिक्षा के अधिकार की उपेक्षा कर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि भाजपा शिक्षा के क्षेत्र का व्यवसायीकरण करना चाहती है। उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूलों की संख्या घटाकर निजी शिक्षा संस्थानों को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे गरीब अभिभावकों पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा। पांडेय ने कहा कि सरकार रोटी, कपड़ा, मकान के साथ शुद्ध पानी, बिजली और शिक्षा जैसी प्राथमिक आवश्यकताओं की पूर्ति करने में विफल रही है।

प्रदर्शन करने वालो में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी, शहर अध्यक्ष विजय पाण्डेय, कांग्रेस नेता राजेन्द्र साहू डब्बू, राजेंद्र शुक्ल , भूनेश्वर यादव गीतांजलि कौशिक, लक्ष्मीनाथ साहू, विनोद साहू, झगरराम सूर्यवंशी, ऋषि पाण्डेय, जगदीश कौशिक, संध्या तिवारी सुनील सोनकर, मोहन श्रीवास, संदीप यादव, रुप नारायण बच्छ, रामप्रकाश साहू, विमल अग्रवाल बृजेश शर्मा, पवन साहू, अमित यादव ,गौरी शंकर यादव सत्यनारायण सर्वे, महेश ठाकुर, राजेश साहू, जितेन्द्र कौशिक, सुरेन्द्र तिवारी, हितेश देवांगन किशोर अहिरवार, मनीष गढ़ेवाल,साखन दर्वे, नीरज सोनी, सुख सागर कुर्रे, बबली ख़ान , सुजीत यादव , गौरव ऐरी, लक्ष्मीकांत निर्मलकर, सुनील साहू, योगेश कौशिक, प्रदीप सन्नाड, तुमेश यादव, विजय सिहोरे, अक्षय नवरंग, अशोक सूर्यवंशी, शिशिर कश्यप, किशन पटेल संदीप यादव नागेश ध्रुव, सचिन भवानी, दिनेश यादव, रमाकांत साहू बाबा खान , राज कोसले सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।उक्त जानकारी कांग्रेस के जिला प्रवक्ता ऋषि पांडेय ने विज्ञप्ति जारी कर दी ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS