बिलासपुर छत्तीसगढ़ ।जिले के कोटा थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है। फार्म हाउस में चल रहे जुए के अड्डे पर पुलिस ने छापा मारते हुए 14 जुआरियों को रंगे हाथों धर दबोचा है। इस कार्रवाई को एसीसीयू और कोटा थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने की है ।पकड़े गए रसूखदार जुआरियों से 3 लाख 4 हज़ार 2 सौ रुपए नगद ,17 महंगे मोबाइल फोन और 5 लग्जरी कारें जब्त की गई हैं।
एएसपी अर्चना झा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि कोटा स्थित एक फ़ार्म हाउस में जुआ चल रहा है, जहां बड़ी संख्या में शहर के अलग-अलग इलाकों से लोग ताश पर पैसा लगा रहे थे। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर दबिश देकर 14 आरोपियों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया ,कुछ जुआरी पुलिस को देखकर मौके से भाग निकलने में सफल रहे पुलिस उनकी तलाश कर रही है । फ़ार्म हाउस बंटी कश्यप का बताया गया है जो कि अजयपुर का है।
एएसपी ग्रामीण के निर्देश पर कार्रवाई
एसएसपी आईपीएस रजनेश सिंह के निर्देश पर एएसपी ग्रामीण अर्चना झा और एसडीओपी कोटा नुपुर उपाध्याय के नेतृत्व में यह पूरी कार्रवाई की गई है । एसीसीयू प्रभारी अनुज कुमार और कोटा थाना प्रभारी तोप सिंह नवरंग की टीम ने इस सफल ऑपरेशन को अंजाम दिया।
जुआरियों से क्या-क्या हुआ जब्त

इस कार्रवाई में जुआरियों से 3 लाख 4 हज़ार 200 नगदी 17 मोबाइल फोन 5 महंगी कारें जिसमे इनोवा (CG10 AE 8187), टिआगो (CG10 AM 1573), बलैनो (CG10 AZ 5491), किया सेल्टॉस (CG10 BK 3849), विटारा ब्रेजा (CG10 BE 7804) जप्त किया गया है ।
ये हुए गिरफ्तार

बावनपरी से इश्क़ लड़ाते मिश्रीलाल कश्यप (68) – तेलीपारा हरिओम साहू (44) – खमतराई दीपक सोनी (28) – चांटीडीह ज्वाला सूर्यवंशी (55) – मंगला प्रदीप पाण्डेय (42) – अशोक नगर राकेश कहार (48) – संतोषी मंदिर शांतनु बघेल (40) – राजकिशोर नगर राजेन्द्र कुम्हारे (61) – तेलीपारा मनोज कश्यप (43) – कुदुदण्ड यशोधर कश्यप (24) – जूना बिलासपुर सागर कश्यप (32) – करबला रोड महेन्द्र वर्मा (33) – मेडिकल कॉम्प्लेक्स सिरीश कश्यप (50) – ईमलीपारा राजकुमार तेजवानी (61) – राजकिशोर नगर को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ अधिनियम 2022 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर की जा रही है। इसके साथ ही सभी आरोपियों पर अलग से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है।
एएसपी ग्रामीण का सख्त संदेश

बिलासपुर जिले के एएसपी ग्रामीण अर्चना झा ने स्पष्ट किया है कि एसएसपी के निर्देश पर जिले में नशे और आपराधिक गतिविधियों जुआ-सट्टा जैसे अवैध गतिविधियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस सभी स्थानों पर नज़र रख रही है ताकि आने वाले दिनों में भी ऐसे स्थानों पर इसी तरह की सख्त कार्रवाई की जा सके ।

प्रधान संपादक