Explore

Search

October 23, 2025 6:31 pm

मनीष ने किया पलटवार पूछा जब कांग्रेस शासनकाल में घर टूटा तब कहा गई थी इंसानियत

नगर निगम की कार्यवाही पर उठे सवाल, कांग्रेस को अपने अतीत की भी करनी चाहिए समीक्षा: मनीष अग्रवाल

बिलासपुर। नगर निगम और जिला प्रशासन द्वारा शहर में किए जा रहे अतिक्रमण हटाने और अवैध निर्माणों पर कार्रवाई को लेकर जहां कुछ राजनीतिक दल विरोध की राजनीति कर रहे हैं, वहीं भाजपा के पूर्व एल्डरमैन मनीष अग्रवाल ने कांग्रेस को उसके ही कार्यकाल की याद दिलाते हुए पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि यदि शहर की सुव्यवस्थित और भविष्य की सोच के अनुरूप ढांचागत विकास के लिए जिला प्रशासन कदम उठा रहा है, तो वह सराहनीय है और जनता को जिला प्रशासन का सहयोग करना चाहिए।

मनीष अग्रवाल ने कहा कि नगर निगम द्वारा की जा रही कार्यवाही पूर्व सूचना, नोटिस, मुनादी और चूना मार्किंग के बाद ही की जा रही है। अतिक्रमण, अवैध कब्जा, नाले-नालियों के ऊपर निर्माण, बिना पार्किंग के व्यावसायिक परिसर, और आवासीय नाम पर व्यावसायिक निर्माण जैसे मामलों पर कठोर कदम उठाए जा रहे हैं, जो सराहनीय और पूरी तरह उचित है।

उन्होंने बिलासपुर के कांग्रेस नेताओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि यदि आज कांग्रेस पार्टी गरीबों के नाम पर राजनीति कर रही है, तो उन्हें 11 जून से 27 जून 2020 के उस दौर को भी याद करना चाहिए, जब कोविड जैसी महामारी के बीच कांग्रेस की सरकार ने बिलासपुर में अतिक्रमण के नाम पर गरीबों की झोपड़ियाँ और मकान बुलडोजर से ढहा दी थीं। शनिचरी बाजार, लकड़ी टाल, गोड़पारा और सफाईकर्मी बस्ती जैसे क्षेत्रों में सैकड़ों लोगों को बेघर किया गया गया था।

मनीष अग्रवाल ने दुख जताते हुए बताया कि उस समय भी निगम प्रशासन की कार्यवाही में परमेश्वर शर्मा और राजेंद्र शर्मा उर्फ राजू की माता जी का देहांत हो गया, क्योंकि उनके मकान और दुकान को ढहा दिया गया थी। यही नहीं महरौलिया परिवार के भी घर को भी तोड़ दिया गया, जबकि उनके परिवार के सदस्य अस्पताल में भर्ती थे।

उन्होंने कांग्रेस नेताओं से पूछा कि क्या वह कार्यवाही इंसानियत पर बुलडोजर नहीं थी क्या तब मानवीयता की कोई कीमत नहीं थी उस समय कांग्रेस के नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया, महापौर और कांग्रेस विधायक खुद मौके पर मौजूद थे। स्थानीय कांग्रेस नेता खुद तोड़फोड़ के मुआयने में शामिल थे। उस समय वह सब उन्हें जायज लगा ।

पूर्व एल्डरमैन मनीष अग्रवाल ने कहा कि आज जब जिला प्रशासन नियमानुसार कार्यवाही कर रहा है, तो कांग्रेस के नेताओं को विरोध का ढोंग नहीं करना चाहिए। अगर कांग्रेस ने अपने 5 साल के कार्यकाल में बिलासपुर शहर के लिए कोई ठोस विकास कार्य किए हों, तो एक भी गिनाकर दिखा दें। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने केवल भावनात्मक मुद्दों और झूठे प्रचार के बल पर जनता को भ्रमित करने और भ्रष्टाचार के सिवा कुछ भी नहीं किया।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS