बलौदाबाजार छत्तीसगढ़ । सांई ट्रस्ट में जीपी कोऑर्डिनेटर की नौकरी लगाने का झांसा देकर 3.50 लाख की ठगी करने वाले फरार आरोपी को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान पदमन कुमार साहू (40 वर्ष), निवासी ग्राम रायकोना, थाना सरसीवा, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के रूप में हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, एक महिला ने सिटी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि पदमन साहू व उसके अन्य साथियों ने उसे सांई ट्रस्ट में नौकरी दिलाने का झांसा दिया। उन्होंने महिला से फोन-पे और नकद माध्यम से कुल तीन लाख 50 हजार रुपये की वसूली कर ली। इतना ही नहीं, भरोसा दिलाने के लिए उसे एक जॉइनिंग लेटर भी दिया गया, लेकिन बाद में महिला की नौकरी नहीं लगी और आरोपी फरार हो गए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर जांच शुरू की। एसपी भावना गुप्ता के निर्देशन में सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की और 26 मई को उसे हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने ठगी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस अब उसके अन्य साथियों की तलाश कर रही है।

प्रधान संपादक