Explore

Search

September 6, 2025 11:22 pm

11.4 किलो गांजा के साथ केरल का तस्कर गिरफ्तार,


रायपुर। नशे के खिलाफ पुलिस की टीम को सोमवार को बड़ी सफलता हाथ लगी। गंज थाना क्षेत्र के तेलघानी नाका चौक स्थित मालधक्का रोड के पास एक अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को पुलिस ने गांजे के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 11.400 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है, जिसकी कीमत करीब 1.14 लाख रुपये आंकी गई है। इस मामले में गिरफ्तार आरोपी मूल रूप से केरल राज्य का निवासी है।


एसीसीयू की टीम को सूचना मिली कि तेलघानी नाका चौक के पास एक व्यक्ति बैग में गांजा लेकर खड़ा है और कहीं जाने की फिराक में है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए एएसपी सिटी लखन पटले, एएसपी क्राइम संदीप मित्तल, सीएसपी कोतवाली केशरी नंदन नायक एवं डीएसपी क्राइम संजय सिंह के मार्गदर्शन में तत्काल टीम गठित कर दबिश दी गई। टीम ने मौके पर पहुंचकर मुखबिर द्वारा बताए हुलिए के व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम दिनेश ए एल पिता लक्ष्मण(42) निवासी अधिपल्लाथी हाउस, पोरून्नाकुन्नू, थाना अलूर, जिला थ्रिसूर केरल बताया। तलाशी लेने पर उसके बैग से 11.400 किलो गांजा मिला, जिसे मौके पर जब्त कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ थाना गंज में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी गंज निरीक्षक यशवंत प्रताप सिंह, एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पांडे, प्रधान आरक्षक अनुप मिश्रा, सुनील सिलवाल, आरक्षक राहुल गौतम, प्रदीप साहू, आशीष राजपूत सहित गंज थाना से उपनिरीक्षक डीआर देशलहरे, प्रआर राजेश निषाद, आरक्षक सौरभ सिंह यादव, चैतराम ठाकुर और जितेश मांझी की अहम भूमिका रही।

पुलिस का कहना है कि नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए आगे भी ऐसी सघन कार्रवाई जारी रहेगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS