Explore

Search

October 23, 2025 10:06 pm

कलेक्टर के निर्देश पर अवैध शराब पर आबकारी विभाग का अभियान जारी, 11.50 बल्क लीटर महुआ शराब जप्त ,दो आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा छत्तीसगढ़ ।जिले के कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ जारी अभियान के तहत दो अलग अलग स्थानों से आबकारी विभाग ने अवैध शराब जप्त किया है ।

सहायक आयुक्त आबकारी अलेख राम सिदार ने बताया कि आबकारी विभाग द्वारा जिले में अवैध शराब निर्माण एवं भंडारण के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है ।इसी क्रम में दो अलग-अलग स्थानों से कुल 11.50 बल्क लीटर महुआ शराब जब्त की गई है।इस मामले में 24 मई 2025 को की गई कार्रवाई में धारा 34(2) के तहत दो प्रकरण दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है ।

पहला मामला ग्राम कोटाडबरी का है, जहां आरोपी भागीरथी जाटवर पिता भगतराम जाटवर के रिहायशी मकान से 06.00 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद की गई।जबकि दूसरा मामला ग्राम कुरदा का है, जहां आरोपिया सुलोचना सिन्हा पति राजेंद्र सिन्हा के आधिपत्य से 05.50 लीटर हथभट्ठी महुआ शराब जब्त की गई।

दोनों आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) एवं 59(क) के तहत मामला पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है।

ये रहे शामिल

इस कार्रवाई में उप निरीक्षक विकास पाल सांडे, रमेश सिंह सिदार, मुख्य आरक्षक छेदीलाल लहरे, मुकेश शर्मा एवं आरक्षक शीतला कौशिक की अहम योगदान रहा है ।

कलेक्टर की अपील

जिले के कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने आम जनता से अपील की है कि अवैध शराब के कारोबार की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें, ताकि समाज को नशे से दूर रखा जाए और ऐसे गैरकानूनी कार्यों पर समय रहते रोक लगाई जा सके।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS