Explore

Search

September 9, 2025 7:13 am

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

सेना के जवान के घर से कार और सामान लेकर फरार हुआ किराएदार, धमकी भी दी

बिलासपुर। सेना के जवान के घर में किराए पर रह रहा युवक जवान की खरीदी हुई कार और घरेलू सामान लेकर फरार हो गया। जब जवान ने उससे पूछताछ की तो उसने धमकियां देनी शुरू कर दीं। पूरे मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में की गई, जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


मुंगेली जिले के राजपुर निवासी त्रिलोक कुमार भारतीय सेना में पदस्थ हैं। उनका एक मकान बिलासपुर के मंगला स्थित अभिषेक नगर में है, जिसे उन्होंने राहुल तिब्रेवाल नामक युवक को किराए पर दिया था। मकान में सोफा सेट, डाइनिंग टेबल, सीलिंग फैन आदि घरेलू सामान पहले से था, जिसे उपयोग के लिए किराएदार को सौंप दिया गया था।
जनवरी में राहुल ने आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए अपनी कार बेचने की बात की। सेना के जवान ने उस पर भरोसा कर दो लाख रुपये में कार खरीद ली और ड्यूटी पर लौट गए। कार को उन्होंने राहुल के पास ही छोड़ दिया था। इसके बाद न तो राहुल ने तीन महीने तक किराया दिया और न ही कार सौंपी। अप्रैल में वह घर से कार और घरेलू सामान लेकर फरार हो गया।
जब त्रिलोक कुमार को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने राहुल के जीजा से संपर्क किया। इसके बाद राहुल ने दूसरे नंबर से कॉल कर जवान को रुपये और कार भूल जाने की बात कही। विरोध करने पर उसने जान से मारने की धमकी भी दी। जवान ने मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई, जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 316(2) के तहत मामला दर्ज किया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS