Explore

Search

July 8, 2025 2:00 am

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

मोबाइल चोरी और पुरानी रंजिश में युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। मोबाइल चोरी के संदेह और पूर्व रंजिश को लेकर परसदा गांव में एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को रतनपुर पुलिस ने कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी रवि गढ़ेवाल उर्फ सूर्यवंशी ने गांव के ही लक्ष्मण खरे पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को थाना सीपत क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।

मिली जानकारी के अनुसार, 11 मई की सुबह करीब 6 बजे लक्ष्मण खरे दिशा मैदान के लिए गांव के तालाब की ओर गया था। वहीं रवि गढ़ेवाल का मोबाइल खो जाने की बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। इस विवाद के बाद लक्ष्मण खरे गांव के रामकृष्ण किराना दुकान के पास बैठा हुआ था। तभी आरोपी रवि गढ़ेवाल अपने घर से चाकू लेकर आया और मोबाइल चोरी के आरोप और पुरानी रंजिश के चलते गाली-गलौज करने लगा। अचानक उस पर जानलेवा हमला कर दिया।
रवि ने लक्ष्मण के गले, पीठ, कंधे और चेहरे पर चाकू से कई वार किए, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घायल की पत्नी उमा बाई खरे की रिपोर्ट पर रतनपुर थाने में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया और तत्काल एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए।
थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार चौहान के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू की गई। तकनीकी मदद और मुखबिरों की सूचना पर टीम ने आरोपी रवि गढ़ेवाल को थाना सीपत क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया। उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक मेलाराम कठौतिया और आरक्षक राजेंद्र साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS