Explore

Search

July 22, 2025 6:10 pm

पुलिस ने चलाया जांच अभियान, 267 लोगों पर यातायात उल्लंघन की कार्रवाई


बलौदाबाजार छत्तीसगढ़ ।जिले में किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस ने रविवार शाम सघन नाकाबंदी एवं चेकिंग अभियान चलाया। एसपी भावना गुप्ता के निर्देशन में यह अभियान जिले के 18 प्रमुख स्थानों पर शाम पांच बजे से रात आठ बजे तक चलाया गया।

नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखते हुए शराब, मादक पदार्थों और अन्य अवैध वस्तुओं की तस्करी करने वालों की धरपकड़ के लिए वाहनों और व्यक्तियों की सघन जांच की। बस स्टैंड बलौदाबाजार, रेलवे स्टेशन भाटापारा, हथबंद और निपनिया जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में विशेष सतर्कता बरती गई। अभियान के दौरान पुलिस टीम ने आने-जाने वालों से उनके यात्रा के उद्देश्य के बारे में पूछताछ भी की। पुलिस की सतर्कता का असर भी देखने को मिला। चेकिंग के दौरान कुल 267 व्यक्तियों को मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई का सामना करना पड़ा। इनमें बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस, ओवरलोडिंग और अन्य ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के मामले शामिल हैं।


एसपी भावना गुप्ता ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए जिले में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा रहा है। लोगों की सुरक्षा प्राथमिकता है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि यदि उन्हें कोई संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि दिखे, तो तत्काल नजदीकी थाना या समाधान हेल्पलाइन नंबर पर इसकी सूचना दें।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS