Explore

Search

October 25, 2025 6:05 am

मुखबिरी की शक में नक्सलियों ने कर दी कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या

बीजापुर छत्तीसगढ़ । पुलिस की मुखबिरी करने की शक और नाराजगी के चलते बीजापुर में नक्सलियों ने कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या कर दी है है। बीते वर्ष मृतक के बड़े भाई को नक्सलियों ने मौत के घाट उतार दिया था। वारदात के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। मामला उसूर थाना क्षेत्र का है।
उसूर थाना क्षेत्र के मारुडबाका के लिंगापुर में रहने वाले नागा भंडारी कांग्रेस कार्यकर्ता है। रविवार देर रात नक्सलियों ने हत्या कर दी। नागा भंडारी किसी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे, वहां से रविवार की देर रात वापस लौट रहे थे। तभी उनके घर से थोड़ी दूरी पर घात लगाकर छिपे नक्सलियों ने उन पर हमला कर दिया और धारदार हथियार से उन्हें मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद नक्सली लाश मौके पर ही छोड़ कर फरार हो गए। पिछले वर्ष 2024 के अक्टूबर माह में नागा भंडारी के बड़े भाई तिरुपति भंडारी की भी नक्सलियों ने उसूर के पास दिनदहाड़े हत्या कर दी थी। तिरुपति भंडारी को पुलिस मुखबिर होने के शक में नक्सलियों ने मारा था।
7 माह के भीतर ही भंडारी परिवार को फिर से नक्सलियों ने अपना निशाना बनाया है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच कर हत्या में शामिल नक्सलियों का पता लग रही है। वही हत्या के बाद गांव में दहशत का माहौल है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS