Explore

Search

July 23, 2025 1:53 am

रात में हुड़दंग व पुलिस से वाद-विवाद, के मामले में कुल्फी विक्रेता व युवक पर की गई प्रतिबंधात्मक कार्रवाई

पुलिस पर अभद्रता व मारपीट के आरोप, एसएसपी ने दिए जांच के आदेश

बिलासपुर छत्तीसगढ़ ।बिलासपुर पुलिस को सूचना मिली कि रिवर व्यू सिम्स अस्पताल के पीछे बीती रात करीब 1:00 बजे कुछ लोग देर रात भीड़ लगाकर हुड़दंग मचा रहे हैं और नशाखोरी कर रहे हैं। सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंची पेट्रोलिंग पार्टी ने देखा कि रात में एक कुल्फी विक्रेता बीच सड़क पर कुल्फी बेच रहा था, जहां आसपास काफी भीड़ जमा थी।

इस संबंध में पुलिस के अनुसार, उक्त कुल्फी विक्रेता को पूर्व में भी देर रात तक व्यवसाय न करने की हिदायत दी जा चुकी थी। समझाइश देने के दौरान एक युवक, जो नशे की हालत में प्रतीत हो रहा था, बीच सड़क पर आकर पुलिस टीम से वाद-विवाद करने लगा। पुलिस द्वारा युवक को अनावश्यक रूप से रात्रि में न घूमने और घर जाने की सलाह दी गई, लेकिन युवक नहीं माना और पुलिस टीम से हुज्जतबाजी करने लगा।

स्थिति को देखते हुए पुलिस ने कुल्फी विक्रेता व उक्त युवक को थाने ले जाकर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की।

पुलिस पर अभद्रता व मारपीट के आरोप, एसएसपी ने दिए जांच के आदेश

इस बीच युवक द्वारा पुलिस पर अभद्र व्यवहार और मारपीट का आरोप लगाया गया है। मामले की जानकारी मिलने पर एसएसपी रजनेश सिंह ने पूरी गंभीरता से लेते हुए नगर पुलिस अधीक्षक, कोतवाली को मामले के जांच के निर्देश दिए हैं । एसएसपी का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जा रही है, और जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS