Explore

Search

October 18, 2025 3:52 am

आर्यन फ़िल्म की अवेयरनेस फ़िल्म ” माय करियर माय चॉइस ” का पोस्टर विमोचन किया छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री साव ने

बिलासपुर छत्तीसगढ़ ।आर्यन फ़िल्म लगातार समाजिक मुद्दे पर लोगो को जन जागरूक करने के लिए अवेयरनेस फिल्म बना रही है इसी कड़ी मे बिलासपुर के तात्कालिक कलेक्टर आईएएस अवनीश शरण के मार्गदर्शन मे ” माई करियर माई चॉइस ” अवेयरनेस शार्ट फ़िल्म बनाई गई हैं ।

इस फ़िल्म के पोस्टर का शुभारंभ छत्तीसगढ़ प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव के हाथो से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर आर्यन फ़िल्म के डायरेक्ट रामा नन्द तिवारी, एक्टर दीपक दुबे और टीम मेंबर सीमा वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे ।इस फ़िल्म मे दिखाया गया कि आज के डिजिटल युग मे कॉलेज डिग्री के साथ, अन्य बहुत से करियर ऑप्शन ( जैसे यूट्यूबर ) हैं जिसमे बच्चे अपने रूचि के अनुसार करियर बना सकते हैं ।फ़िल्म मे मुख्य भूमिका मे आरती पाण्डेय, दीपक दुबे, सोनल दुबे, अमित शुक्ला हैं DOP पप्पू ठाकुर और मनहरन सिंह, मेकअप मैन राम अवतार और एडिटिंग हेमू साहू ने किया

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS