Explore

Search

October 24, 2025 2:24 am

कांग्रेस विधायक व्यास कश्यप ओवरब्रिज निर्माण सहित अन्य विकास कार्यों की मांग को लेकर सात मई से करेंगे आंदोलन

जनता से मांगा समर्थन कहा ज़्यादा से ज़्यादा लोग हो शामिल

(राजू शर्मा की रिपोर्ट)

जांजगीर-चांपा छत्तीसगढ़ । क्षेत्र के विकास को लेकर संकल्पित विधायक ब्यास कश्यप ने नैला रेलवे स्टेशन के पास ओवरब्रिज निर्माण सहित अन्य मांगों को लेकर 7 मई से चरणबद्ध आंदोलन करने की चेतावनी दी है। इस संबंध में उन्होंने एसडीएम जांजगीर एवं नैला रेलवे स्टेशन प्रबंधक को आंदोलन की विधिवत सूचना दे दी है।

विधायक श्री कश्यप आम जनता की माँग पर लंबे समय से नैला रेलवे स्टेशन के पश्चिम केबिन के पास नैला-पंतोरा, नैला-बलौदा मार्ग पर ओवरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर प्रयास कर रहे हैं। जबकि उन्होंने न केवल इस मुद्दे को विधानसभा में जोरशोर से उठाया, बल्कि कई बार रेल प्रशासन का भी ध्यान इस ओर दिलाया , लेकिन रेलवे की तरफ से कोई ठोस पहल नहीं की गई ।बजट में कार्य की स्वीकृति मिलने के बावजूद अब तक न राज्य शासन और न ही रेलवे प्रशासन द्वारा इस दिशा में कोई ठोस पहल की गई है, जिससे आमजन व क्षेत्रीय जनता में आक्रोश व्याप्त है।

विधायक व्यास कश्यप ने बताया कि ओवरब्रिज के अभाव में आए दिन राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। साथ ही उन्होंने नहरिया बाबा हनुमान मंदिर के पास रेल लाइन पर फुट ओवरब्रिज निर्माण तथा नैला रेलवे स्टेशन में गोंडवाना एक्सप्रेस, साउथ बिहार एक्सप्रेस और मुंबई-शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग की है।

विधायक व्यास कश्यप ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इन जनहितकारी मांगों पर रेलवे प्रशासन शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई नहीं करता है तो वे क्षेत्र की जनता को साथ लेकर 7 मई से चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेंगे। उन्होंने जांजगीर-नैला नगर सहित आसपास के ग्रामों के प्रबुद्ध नागरिकों, जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक संगठनों से इस आंदोलन में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS