बलौदाबाजार भाटापारा छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ शासन के गृह मंत्री का पीए बनकर रेत घाट मैनेजर को धमकाने वाले एक युवक को गिधपुरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने खुद को गृह मंत्री विजय शर्मा का पीए बताकर फोन किया और धमकी दी थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम दतरेंगी स्थित रेत खदान के मैनेजर इंद्रजीत मिरी ने 30 अप्रैल को थाना गिधपुरी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि सुबह करीब 11:38 बजे उनके मोबाइल पर एक अनजान व्यक्ति ने कॉल कर खुद को गृह मंत्री का पीए नमन कुमार बताया।




आरोपी ने कहा कि वह एचएम हाउस रायपुर से बोल रहा है और आरोप लगाया कि प्रार्थी अवैध रूप से रेत खनन कर रहा है एवं हाईवा से रेत का परिवहन करा रहा है। इसके बाद आरोपी ने मैनेजर को कार्रवाई की धमकी दी और दबाव बनाने की कोशिश की।




मामले की गंभीरता को समझते हुए एसपी आईपीएस भावना गुप्ता ने तत्काल जांच के निर्देश दिए।गिधपुरी पुलिस ने शिकायतकर्ता के मोबाइल नंबर पर आए कॉल की तकनीकी जांच करते हुए कॉल करने वाले व्यक्ति की पहचान अमन कुमार कोसले (20 वर्ष), निवासी ग्राम नवरंगपुर, थाना दाढ़ी, जिला बेमेतरा, के रूप में की।


पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो उसने स्वीकार किया कि उसने ही फर्जी तरीके से खुद को गृह मंत्री का पीए बताया और रेत घाट मैनेजर को धमकाया था। मामले में पुलिस ने जुर्म दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

प्रधान संपादक