बिलासपुर। सिविल लाइन क्षेत्र में लोडेड पिस्टल लेकर घूम रहे एक आदतन बदमाश को पुलिस ने जान जोखिम में डालकर गिरफ्तार किया। आरोपित के पास से तीन पिस्टल, कारतूस, और नशीली दवाएं जब्त की गई हैं। पुलिस ने उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू की है, जिससे और हथियार व साथियों की जानकारी मिलने की बात कही जा रही है।

सीएसपी सिविल लाइन निमितेष सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह सूचना मिली थी कि राजीव गांधी चौक के पास रहने वाला शातिर बदमाश शीबू उर्फ शहबाज खान (40) नशीली दवाओं की तस्करी कर रहा है और उसके पास लोडेड पिस्टल भी है। सूचना पर पेट्रोलिंग कर रहे आरक्षक राहुल सिंह और रितेश मिश्रा मौके पर पहुंचे। दोनों ने जोखिम उठाते हुए शीबू को पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास एक लोडेड पिस्टल बरामद हुई। बाद में उसकी कार की जांच में दो और पिस्टल, भारी मात्रा में कारतूस, खाली खोखे और नशीली दवाएं मिलीं।
आरोपित शीबू पूछताछ में गोलमोल जवाब दे रहा है। पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। उसके आपराधिक रिकॉर्ड की पड़ताल की जा रही है।
सीएसपी ने बताया कि शीबू के खिलाफ पूर्व में भी गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं। वर्ष 2014 में जांजगीर-चांपा में उस पर सुपारी लेकर इंजीनियर की हत्या की कोशिश का आरोप है। इसके अलावा सिविल लाइन क्षेत्र में मारपीट, जीआरपी में घातक हथियार से हमला और कोनी में सड़क दुर्घटना जैसे मामले भी उसके खिलाफ दर्ज हैं।
फिलहाल पुलिस आरोपित के साथियों और नेटवर्क की जानकारी जुटा रही है। शीबू से पूछताछ के आधार पर गैंगहिस्ट्री तैयार की जाएगी। यदि जांच में उसके गैंग के अन्य सदस्य गंभीर मामलों में लिप्त पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

प्रधान संपादक