Explore

Search

September 12, 2025 8:21 am

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

गांधी परिवार पर ईडी के आरोप पत्र से नाराज कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार पर बोला हमला

छत्तीसगढ़ रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करने के विरोध में कांग्रेस नेताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर शहर एवं ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन रखा गया था। यह प्रदर्शन प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय के पास राजीव गांधी चौक में आयोजित किया गया था। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने हाथों में तख्तिया लेकर केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल ने कहा कि पूरा देश जानता है कि गांधी परिवार ने इस देश के लिए अपना सब-कुछ नहीं न्यौछावर कर दिया है। देश के लिए अपनी संपत्ति को दान में देने वाले गांधी परिवार के विरुद्ध षड्यंत्र करना एक घिनौना कार्य है। मोदी सरकार जितनी भी कोशिश कर ले हम झुकेंगे नहीं। हम गांधी जी के अनुयाई हैं सत्य के पथ पर बढ़ते रहेंगे।


पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि भाजपा के दबाव में आकर ईडी द्वारा सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई और चार्जशीट दायर करने की जितनी निंदा की जाए कम है। गांधी परिवार ने सदा देशहित में कार्य किए हैं। कुंठित मानसिकता से भरी भाजपा गांधी परिवार के त्याग, संघर्ष और ईमानदारी को दरकिनार कर उनके खिलाफ झूठे षडयंत्र रच रही है।

शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे ने कहा कि केंद्र कि भाजपा सरकार तानाशाही रवैये पर उतर गई है। ईडी के ऊपर दबाव बनाकर विपक्ष के नेताओं के आवाज को दबाने का कार्य कर रही है। कांग्रेस के कार्यकर्ता उनकी इस तानाशाही रवैये से डरने वाले नही सत्य की लड़ाई के लिए हमेशा लड़ते रहेंगे।

इनकी रही मौजूदगी

पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू सत्यनारायण शर्मा, विकास उपाध्याय, अनीता शर्मा, छाया वर्मा, गिरीश दुबे, उधोराम वर्मा, कुलदीप जुनेजा, प्रमोद दुबे, ऐजाज ढेबर, सन्नी अग्रवाल, आकाश शर्मा, मदन तालेडा, शिव सिंह ठाकुर, अरुण ताम्रकार, नंदलाल देवांगन, ममता राय ,धनंजय ठाकुर, सुरेंद्र वर्मा, विनोद तिवारी, पंकज मिश्रा, सुमित दास, नवीन चंद्राकर, प्रशांत ठेंगड़ी, दीपा बग्गा,सुरेश ठाकुर, श्रीकुमार मेनन, सतनाम पनाग, जी श्रीनिवास, बंशी कन्नौजे, कोमल साहू, डामन साहू, पप्पू राजेंद्र बंजारे,अमित शर्मा, अंकित वर्मा, भावेश बघेल, डीकेन सिन्हा, सजल चंद्राकर, प्रवीण चंद्राकर, कमलेश नथवानी, अनिल रायचुरा, मोहसिन ख़ान, माधव छुरा,उत्तम साहू,संगीता दुबे, पद्मा कहार, आशा चौहान व सुयश शर्मा मौजूद रहे ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS