Explore

Search

October 26, 2025 12:13 am

जशपुर पुलिस का ऑपरेशन शंखनाद जारी ,गौ मांस तस्करी में शामिल पाँच गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ ।जशपुर जिले में चल रहे पुलिस के सघन अभियान “ऑपरेशन शंखनाद” के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सिटी कोतवाली पुलिस ने गौ मांस तस्करी के मामले में पाँच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से छह किलो गौ मांस के साथ एक स्कॉर्पियो वाहन भी जब्त किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 10 अप्रैल को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति झारखंड के गोविंदपुर से गौ मांस लाकर जशपुर की ओर आ रहे हैं। सूचना के आधार पर एसएसपी शशि मोहन सिंह के दिशा-निर्देश में टिकैतगंज-पीढ़ी मार्ग पर तत्काल नाकेबंदी की गई।

नाकेबंदी के दौरान संदेहास्पद स्कॉर्पियो (क्रमांक CG10F6601) को आते देख पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखकर आरोपी वाहन छोड़कर भागने लगे, जिन्हें पीछा कर मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

वाहन की तलाशी लेने पर उसमें काले रंग की छह प्लास्टिक की थैलियों में कच्चा मांस बरामद किया गया। आरोपियों से पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब नहीं मिला, जिसके बाद पशु चिकित्सक से परीक्षण कराया गया। परीक्षण में पुष्टि हुई कि यह मांस गौ वंश का है।

गिरफ्तार आरोपी जेल भेजे गए

जेवियर तिर्की (33), निवासी सलखाडांड़, थाना बगीचा, हाल निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, जशपुर विपिन तिर्की (40), निवासी सलखाडांड़, हाल निवासी दरबारी टोली, जशपुर आनंद किशोर एक्का (46), निवासी लुड़ेग, थाना पत्थलगांव, हाल निवासी शांति नगर, जशपुर महावीर महतो (35), निवासी फतेहपुर, थाना जशपुर मनोज राम (29), निवासी डोडकाचौरा, थाना जशपुर

सभी आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 5 एवं 10 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे गोविंदपुर (झारखंड) के बाजार से गौ मांस खरीदकर जशपुर ला रहे थे। फिलहाल मामले में आगे की जांच जारी है, जिससे यह पता लगाया जा रहा है कि मांस की खरीद किन लोगों से की गई थी।पुलिस द्वारा आरोपियों को पर्याप्त साक्ष्य मिलने के बाद गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

कार्रवाई में ये रहे शामिल

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक श्री आशीष कुमार तिवारी, सहायक उप निरीक्षक दिलबंधन भगत, प्रधान आरक्षक आनंद श्रीवास्तव, विनोद खलखो, आरक्षक विनोद तिर्की, हेमंत कुजूर, रवि राम एवं सैनिक थानेश्वर की प्रमुख भूमिका रही।

एसएसपी ने कहा

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा है कि गौ मांस की बिक्री और परिवहन में शामिल अन्य लोगों की भी पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। ऑपरेशन शंखनाद जिले में लगातार जारी रहेगा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS