Explore

Search

September 12, 2025 5:31 pm

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

सीबीआई रेड को लेकर विपक्षी नेताओं पर गृह मंत्री विजय शर्मा ने बोला हमला


रायपुर। छत्तीसगढ़ में सीबीआई रेड को लेकर पुलिस महकमा से लेकर कांग्रेस की राजनीति में हलचल मच गई है। पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के उस बयान जिसमें केंद्रीय जांच एजेंसियों की दुरुपयोग किया जा रहा है, को लेकर गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के विधायक सदन में गड़बड़ी घोटाले को लेकर सीबीआई जांच का दबाव बनाते हैं।

नेता प्रतिपक्ष ने यहां तक कहा कि अगर सीबीआई जांच नहीं होगी तो प्रधानमंत्री तक को पत्र लिखेंगे। यह बातें नेता प्रतिपक्ष ने बबजट सत्र के दौरान सदन में कही। नेता प्रतिपक्ष सहित कांग्रेस के विधायकों को केंद्रीय जांच एजेंसी पर भरोसा है।
गृह मंत्री ने कहा कि छापे किस मामले को लेकर पड़ा है इसकी जानकारी नहीं है। हां सीबीआई आने की जानकारी जरुर है। छत्तीसगढ़ सरकार ने महादेव सट्टा एप की जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंपा है।

अलग-अलग मामले की सीबीआई जांच कर रही है। अभी यह कहना कि किस मामले में सीबीआई की जांच चल रही है जल्दबाजी होगी। फिलहाल जानकारी भी नहीं है।
आईजी आनंद छाबड़ा के बंगले से बाहर आई सीबीआई
महादेव सट्टा एप मामले में पुलिस महानिरीक्षक डा आनंद छाबड़ा के भिलाई सेक्टर 9 बंगले से छापे की कार्यवाही के बाद सीबीआई की टीम बंगले से बाहर आ गई है। आईपीएस डॉ अभिषेक पल्लव के बंगले पर छापे की कार्यवाही जारी है। 6 सदस्यी सीबीआई की टीम बंगले में छानबीन कर रही है। बंगले में मौजूद आईपीएस डॉ अभिषेक पल्लव से कुछ मामलों में पूछताछ भी किया जा रहा है। नेहरू नगर में केपीएस ग्रुप के त्रिपाठी बंगले में छापे की कार्यवाही के बाद टीम रवाना हो चुकी है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS