Explore

Search

October 31, 2025 10:46 pm

सोने की चेन सफाई के बहाने लेकर दो युवक फरार

बिलासपुर। तांबे के बर्तन साफ करने के बहाने घर में घुसे दो ठगों ने महिला की सोने की चेन चोरी कर ली। यह घटना सोमवार दोपहर करीब 12 बजे राजकिशोर नगर, हरश्रृंगार शिवम सिटी रोड में हुई। पीड़िता सत्यभामा गुप्ता के पति विनोद गुप्ता (नगर निगम कार्यालय, जोन क्रमांक 07 में कार्यरत) ने सरकंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई है।



शिकायत के अनुसार, सत्यभामा गुप्ता घर में अकेली थीं, तभी दो युवक पहुंचे और तांबे के बर्तन साफ करने की बात कहने लगे। महिला ने अपने तांबे के लोटे साफ करवाए, जिसके बाद युवकों ने उनकी पायल भी चमका दी। इसी दौरान उनमें से एक युवक ने महिला को उनकी पुरानी सोने की चेन भी साफ करने का प्रस्ताव दिया। महिला ने विश्वास कर 14 ग्राम 750 मिलीग्राम वजनी, करीब 20,000 रुपये कीमत की सोने की चेन उन्हें दे दी।

ठगों ने चेन साफ करने के बाद गरम पानी लाने को कहा। जैसे ही सत्यभामा कमरे में पानी लाने गईं, दोनों युवक चेन लेकर फरार हो गए। महिला ने आसपास तलाश की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला।

घटना की जानकारी मिलते ही विनोद गुप्ता कार्यालय से घर पहुंचे और थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS