पुलिस ने परिस्थितिजन्य साक्ष्यों एवं गवाहों के बयान के आधार पर दोनों फरार आरोपियों को पकड़ा।
गिधौरी, 25 मार्च 2025 – थाना गिधौरी पुलिस ने नकली नोट के लालच में फंसाकर 1,50,000 लूटने के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों ने वर्ष 2023 में अपने साथियों के साथ मिलकर इस अपराध को अंजाम दिया था।
ऐसे दिया गया था वारदात को अंजाम
ग्राम सेमरा निवासी फिरंगी पटेल ने 19 अगस्त 2023 को थाना गिधौरी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 15 सितंबर 2023 को उसे मोबाइल के माध्यम से संपर्क कर आरोपियों ने नकली नोट के बदले ज्यादा पैसा देने का झांसा दिया। आरोपियों की बातों में आकर वह 1,50,000 लेकर ग्राम खपराडीह नाला के पास पहुंचा, जहां आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए उसकी पूरी रकम लूट ली और फरार हो गए।

इस शिकायत के आधार पर गिधौरी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पहले ही इस प्रकरण में दो आरोपियों पीतांबर बरिहा और जयलाल बारिहा को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था, लेकिन दो अन्य आरोपी फरार थे।
पुलिस ने बयान के आधार पर पकड़ा आरोपियों को
पुलिस टीम ने मामले की गहन विवेचना करते हुए परिस्थितिजन्य साक्ष्यों और गवाहों के बयान के आधार पर फरार आरोपियों का पता लगाया। इसके बाद शनिलाल कश्यप (49 वर्ष) निवासी ग्राम डूंगरी पाली और लोकनाथ चौहान (42 वर्ष) निवासी श्रीरामपुर सोनपुर, थाना सांकरा, जिला महासमुंद को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपराध कबूल कर लिया।
आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने पहले गिरफ्तार किए गए अपने साथियों के साथ मिलकर नकली नोट देने का लालच देकर प्रार्थी को बुलाया और फिर उससे 1,50,000 लूटकर फरार हो गए।
न्यायालय में किया गया पेश ,आरोपी जेल दाखिल

गिधौरी पुलिस ने 24 मार्च 2025 को दोनों फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें माननीय न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की।
थाना गिधौरी पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगेगा और लोगों में सुरक्षा की भावना मजबूत होगी।

प्रधान संपादक