Explore

Search

October 31, 2025 10:42 pm

भाई-भाभी के विवाद में पहुंची डॉक्टर से मारपीट, दोनों पक्षों पर मामला दर्ज

बिलासपुर। बसंत विहार कॉलोनी में पति-पत्नी के बीच हुए पारिवारिक विवाद में समझौता कराने पहुंची महिला डॉक्टर के साथ उसकी भाभी ने मारपीट कर दी। इसी दौरान डॉक्टर के पति के साथ भी मारपीट हुई। दूसरी ओर, डॉक्टर और उनके पति पर भी भाभी ने मारपीट का आरोप लगाया है। दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बसंत विहार कॉलोनी निवासी डॉ. नेहा पांडेय ने पुलिस को शिकायत दी कि उनके भाई चंद्रशेखर पांडेय और भाभी ईशिका पांडेय के बीच 22 मार्च की रात विवाद हो गया था। भाई ने विवाद की जानकारी डॉक्टर नेहा को दी। इस पर वे समझाने के लिए पहुंचीं।

रात करीब 10 बजे चंद्रशेखर और ईशिका उनके घर आए। घर के बाहर ही भाभी ईशिका ने डॉक्टर नेहा से गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। वहीं, उनके भाई चंद्रशेखर ने नेहा के पति अमृत तिवारी के साथ हाथापाई की। डॉक्टर नेहा के अनुसार, मारपीट में उन्हें चेहरे और हाथ में चोट आई, जबकि उनके पति को भी गंभीर चोट पहुंची।
वहीं, ईशिका पांडेय ने भी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया कि वे अपनी सास से मिलने ननद डॉ. नेहा के घर गई थीं। इसी दौरान नेहा और उनके पति अमृत तिवारी ने गाली-गलौज की और मारपीट की।
ईशिका का आरोप है कि डॉक्टर ने उनके बाल खींचे, जबकि अमृत तिवारी ने किसी ठोस वस्तु से हमला किया, जिससे उनके हाथ, कमर और गर्दन में चोटें आईं।
दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने एक-दूसरे के खिलाफ मारपीट और गाली-गलौज का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब घटना के समय कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है, ताकि घटना की सच्चाई सामने आ सके।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS