Explore

Search

November 20, 2025 2:19 am

करंट की चपेट में आकर किसान की मौत

बिलासपुर। पचपेड़ी क्षेत्र के कुकर्दीकला गांव में खेत की रखवाली के दौरान करंट की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई। वह फसल को मवेशियों से बचाने के लिए फेंसिंग तार में करंट दौड़ा रहा था, तभी अचानक वह उसकी चपेट में आ गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


कुकर्दीकला निवासी बिहारीलाल यादव (68) किसान थे। उन्होंने अपने खेत में रबी की फसल लगाई थी। फसल को आवारा मवेशियों से बचाने के लिए वे अक्सर रात में खेत की रखवाली के लिए जाते थे। रविवार की शाम वे हमेशा की तरह खेत की रखवाली के लिए निकले, लेकिन अगली सुबह घर नहीं लौटे।
सुबह परिजन उन्हें खेत देखने गए तो उनकी लाश फेंसिंग वायर से चिपकी हुई थी। उन्हें देखकर परिजनों ने शोर मचाया और आसपास के ग्रामीणों को सूचना दी। इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई।
सूचना मिलते ही पचपेड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि किसान ने मवेशियों से फसल बचाने के लिए खेत के चारों ओर फेंसिंग वायर में करंट प्रवाहित किया था। इसी दौरान वह तार की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। खेत में करंट दौड़ाने के लिए बिजली कनेक्शन कहां से लिया गया था, इसकी भी जांच की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि किसान ने करंट प्रवाहित करने के लिए कोई वैध कनेक्शन लिया था या अवैध तरीके से बिजली जोड़ी थी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS