सरगुजा, 23 मार्च 2025 – जिला सरगुजा में हाल ही में हुई लूट की घटनाओं पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों पर सीतापुर थाना क्षेत्र में तीन लूट और कोतवाली थाना क्षेत्र में स्कूटी लूट के एक मामले में संलिप्त होने का आरोप है। इसके अलावा, दो खरीददार आरोपियों पर भी पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
संयुक्त पुलिस टीम की ताबड़तोड़ कार्रवाई
इस सफलता में सीतापुर थाना पुलिस, बतौली थाना पुलिस, साइबर सेल और स्पेशल टीम की संयुक्त भूमिका रही। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देसी पिस्टल, एक कट्टा, एक मैगजीन, तीन जिंदा राउंड, लूटी गई स्कूटी, ऑल्टो कार, दोपहिया वाहन, लूटा गया मोबाइल, 71.66 ग्राम सोना, 195 ग्राम चांदी और 2500 नगद सहित कुल 15 लाख रुपये मूल्य का सामान बरामद किया है।

शातिर अपराधियों की लंबी फेहरिस्त है
गिरफ्तार आरोपियों में शामिल शिवा उर्फ डेविड एक्का पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है और उसके खिलाफ सीतापुर, पत्थलगांव और बगीचा थानों में लूट और चोरी के कई प्रकरण दर्ज हैं। वहीं, लखन उरांव जशपुर के एक दोहरे हत्याकांड में शामिल रहा है और वह कॉन्ट्रैक्ट किलिंग के आरोप में जेल भी जा चुका है।
पुलिस की कार्रवाई और लूट की घटनाओं का संक्षिप्त विवरण
1. कोतवाली थाना क्षेत्र की लूट (23 नवंबर 2024)
पीड़िता सुमन भगत, जो डीसीए की पढ़ाई कर रही हैं, जब अपनी स्कूटी से अम्बिकापुर आ रही थीं, तब लुचकी घाट के पास तीन अज्ञात युवकों ने उनकी स्कूटी और मोबाइल लूटकर उन्हें धक्का देकर गिरा दिया।
2. सीतापुर थाना क्षेत्र की लूट (7 फरवरी 2025)
पीड़िता दिव्या कान्ता टोप्पो के घर में रात के समय तीन नकाबपोश बदमाश घुसे और 3500 रुपये नगद, सोने के टॉप्स, मंगलसूत्र, पायल और अन्य कीमती सामान लूटकर फरार हो गए।
3. नवापारा सीतापुर लूट (26 फरवरी 2025)
रिटायर्ड डिप्टी रेंजर राधेश्याम गुप्ता के घर में तीन हथियारबंद बदमाश घुसे और पूरे परिवार को बंधक बनाकर सोने-चांदी के गहने और ₹2 लाख नगद लूटकर फरार हो गए।
4. राधापुर लूट (16-17 मार्च 2025)
चार नकाबपोश बदमाशों ने रात में ईंट भट्ठा मालिक के घर में घुसने की कोशिश की, लेकिन परिजनों के जागने पर वे भाग निकले। हालांकि, बदमाशों ने चौकीदार का मोबाइल लूट लिया।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आरोपियों की गिरफ्तारी
सरगुजा पुलिस अधीक्षक आईपीएस योगेश पटेल के निर्देशन में गठित विशेष पुलिस टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए इन मामलों में शामिल शिवा उर्फ डेविड एक्का, लखन उरांव और रूपेंद्र श्रीवास को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ में ज्वेलर्स और अन्य खरीददारों की जानकारी भी हासिल की है, जो जल्द ही गिरफ्त में होंगे।
अभी भी फरार हैं कुछ आरोपी जल्द गिरफ्तार होंगे
इन लूट की वारदातों में शामिल कुछ अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं। पुलिस उनका पता लगाने में जुटी हुई है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी भी संभव है।सरगुजा पुलिस की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई ने जिले में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने की दिशा में एक अहम कदम उठाया है। पुलिस की तत्परता और तकनीकी जांच के चलते अपराधियों की पहचान कर उन्हें दबोचने में सफलता मिली। सरगुजा पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी ।

प्रधान संपादक