Explore

Search

November 20, 2025 2:12 am

छत्तीसगढ़ बस्तर पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता कोंडागांव बना समग्र चैंपियन

18 खेलों का हुआ आयोजन ,बस्तर रेंज के सभी 7 जिलों से 380 से अधिक पुलिसकर्मियों ने लिया भाग

बस्तर ।छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में छत्तीसगढ़ पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता 2025 के तहत 22 मार्च से संभाग स्तरीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता काआयोजन किया गया। दो दिवसीय स्पोर्ट्स मीट में बस्तर संभाग के सात जिलों से आए पुलिस अधिकारियों और जवानों ने विभिन्न खेलों में भाग लिया।

विभिन्न खेलों में जोरदार प्रतिस्पर्धा

पुलिस मुख्यालय द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों और समय-सारिणी के अनुसार, प्रतियोगिता के दौरान कबड्डी, वॉलीबॉल, फुटबॉल, एथलेटिक्स, खो-खो सहित कुल 18 खेलों का आयोजन किया गया। इसमें बस्तर रेंज के सभी 7 जिलों से 380 से अधिक पुलिसकर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

समापन समारोह और पुरस्कार वितरण

प्रतियोगिता का समापन समारोह 23 मार्च 2025 की शाम धर्मपुरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, जगदलपुर में संपन्न हुआ। इस अवसर पर महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुंदरराज पी, पुलिस उप महानिरीक्षक, दंतेवाड़ा रेंज कमलोचन, पुलिस अधीक्षक, बस्तर शलभ सिन्हा , एसपी दंतेवाड़ा गौरव राय, और एसपी कोंडागांव अक्षय कुमार सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाड़ियों की खेल भावना और उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की।

प्रतियोगिता में कोंडागांव बना समग्र चैंपियन

इस प्रतियोगिता में कोंडागांव पुलिस टीम ने बेहतरीन खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए समग्र चैंपियन का खिताब अपने नाम किया।

आयोजित प्रतियोगिता में मेजबान जिला बस्तर, सुकमा, और नारायणपुर की टीमों ने भी टीम और ट्रैक गेम्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए दिल जीत लिया ।

इस दौरान महिला पुलिस कर्मियों ने भी पूरे जोश के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया और टीम व व्यक्तिगत श्रेणी में कई पदक जीते।

बस्तर रेंज आईजी ने कहा खेलों से बढ़ी टीम भावना और सौहार्द

इस अवसर पर बस्तर आईजी रेंज आईपीएस सुंदरराज पी ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के आयोजन पुलिस कर्मियों की खेल प्रतिभा को निखारने के साथ-साथ टीम भावना और सौहार्द को भी मजबूत करते हैं।

आगे राज्य स्तरीय स्पर्धा में दिखेगा बस्तर रेंज का दम

आयोजित संभाग स्तरीय इस प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ एथलीट और खिलाड़ी अब छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता में बस्तर रेंज का प्रतिनिधित्व करेंगे और अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

उम्मीदों और उमंग का अनोखा संगम

यह प्रतियोगिता न केवल खेलों के प्रति पुलिसकर्मियों के उत्साह और समर्पण को दर्शाती है बल्कि उनके मानसिक और शारीरिक फिटनेस को भी बढ़ावा देती है। इस आयोजन ने पुलिस बल में टीम वर्क, अनुशासन और प्रतिस्पर्धा की भावना को और मजबूत किया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS