Explore

Search

November 20, 2025 4:12 am

नशे में सड़क पर मचाया उत्पात, दो युवक गिरफ्तार

बिलासपुर। श्रीकांत वर्मा मार्ग तिराहे के पास शनिवार की रात दो युवक शराब के नशे में उत्पात मचा रहे थे। वे राह चलते लोगों से गाली-गलौज कर उन्हें परेशान कर रहे थे। सूचना पर तारबाहर पुलिस मौके पर पहुंची और युवकों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे पुलिस जवानों से भी उलझने लगे। इस पर पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर थाने लाया और उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।

कोतवाली सीएसपी आइपीएस अक्षय सबद्रा ने बताया कि पेंड्रा निवासी तनिष्क खंडेलवाल और निलेश राठौर शनिवार रात शराब के नशे में सड़क पर हंगामा कर रहे थे। दोनों राहगीरों को रोककर उनसे झगड़ रहे थे और गाली-गलौज कर रहे थे। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद तारबाहर पुलिस मौके पर पहुंची।

जवानों ने युवकों को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन वे पुलिसकर्मियों से भी बदसलूकी करने लगे। उनकी हरकतों को देखते हुए पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया।

थाने पहुंचने के बाद भी युवकों का बर्ताव नहीं बदला। वे पुलिसकर्मियों से बहस और बदतमीजी करने लगे। इस बीच वहां मौजूद कुछ लोगों ने उनका वीडियो बनाना शुरू कर दिया। युवकों ने लोगों का मोबाइल छीनने की भी कोशिश की, लेकिन पुलिस ने तत्काल हस्तक्षेप कर स्थिति को संभाल लिया।

पुलिस ने दोनों युवकों को थाने में बैठाकर शांत कराया और उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। मामले में आगे की जांच जारी है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS