Explore

Search

September 12, 2025 2:48 pm

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

शहीद भगत सिंह का शहादत दिवस ट्रेड यूनियन काउंसिल ने श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाया

बिलासपुर। ट्रेड यूनियन काउंसिल के तत्वावधान में आज शहीद-ए-आजम भगत सिंह का शहादत दिवस श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रातः 7:00 बजे जगमल चौक स्थित भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया, जिसके पश्चात एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

सभा में उपस्थित वक्ताओं ने भगत सिंह के देशप्रेम, बलिदान और क्रांतिकारी विचारधारा पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि उनकी शहादत भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का एक महत्वपूर्ण अध्याय है। वक्ताओं ने उल्लेख किया कि भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु ने असेंबली में बम फेंककर ब्रिटिश सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराया था। अपने मुकदमे के दौरान उन्होंने निर्भीकता से अंग्रेजी हुकूमत की अन्यायपूर्ण नीतियों का विरोध किया और भारत की आजादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया।

वक्ताओं ने युवा पीढ़ी से भगत सिंह के जीवन से प्रेरणा लेने और वंचित वर्गों के हक के लिए संघर्ष को आगे बढ़ाने का आह्वान किया।

इस अवसर पर रवि बैनर्जी, पवन शर्मा, राजेश शर्मा, पी.आर. यादव, अभय नारायण राय, ललन सिंह, नंद कश्यप, महेश श्रीवास, विद्या गोवर्धन, शैलेंद्र गोवर्धन, सुखऊ निषाद, रवि श्रीवास, अर्जुन कुमार, शफीउल्लाह खान, श्याम मूरत कौशिक सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने अपने विचार व्यक्त किए।

सभा में विलास मातुरकर, गणेश निषाद, तेजू चौहान, एच.डी. पाईक, एस.के. मुखोपाध्याय, एस.के. चट्टोपाध्याय, घनश्याम रजक, महेश्वर साहू सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

सभा की अध्यक्षता पवन शर्मा ने की, जबकि संचालन राजेश शर्मा ने किया।उक्त जानकारी महासचिव, ट्रेड यूनियन काउंसिल, बिलासपुर के राजेश शर्मा ने दी और उन्होंने अपना मोबाइल नंबर 9425536049 शेयर करते हुए कहा कि उनसे इस नम्बर पर संपर्क कर सकते हैं ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS