Explore

Search

July 1, 2025 11:19 am

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

उत्साहित महिला सरपंच का कलेक्टर ने बढ़ाया हौसला, पूछा – क्या है विकास की प्लानिंग?

बिलासपुर, 20 मार्च 2025 – तखतपुर और कोटा ब्लॉक में ग्रामीण विकास को गति देने के उद्देश्य से कलेक्टर अवनीश शरण ने आज विकास योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने नवनिर्वाचित सरपंचों को बधाई और शुभकामनाएं दी, साथ ही महिला सरपंचों की विशेष रूप से हौसला अफजाई की।

WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_4c6b1664
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_6350de1c
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_6dc79aad
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_fe49f8b4

बैठक के दौरान जब कलेक्टर ने हरदी ग्राम की महिला सरपंच से गांव के विकास की योजनाओं के बारे में पूछा, तो उन्होंने आत्मविश्वास से गांव की समस्याओं को गिनाया और उनके समाधान के लिए ठोस सुझाव दिए। कलेक्टर ने उनकी जागरूकता की प्रशंसा करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया और कहा कि गांव की समस्याओं को चिन्हित कर विकास कार्यों को दोगुनी गति दी जानी चाहिए।

WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.15_d51e7ba3
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.14_1c66f21d
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.14_eaaeacde

प्रधानमंत्री आवास योजना और पेयजल समस्या पर विशेष जोर

बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा भी की गई। कलेक्टर ने कहा कि यह योजना लोगों के सपनों को साकार करने के लिए बनाई गई है और इसके क्रियान्वयन में सरपंचों की भूमिका बेहद अहम है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजना की नियमित समीक्षा कर तेजी से प्रगति सुनिश्चित की जाए।

इसके अलावा, गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए पेयजल संकट से निपटने के लिए भी चर्चा हुई। कलेक्टर ने बताया कि पीएचई विभाग द्वारा मोबाइल वाटर सप्लाई वाहन उपलब्ध कराए गए हैं। किसी भी पंचायत में पेयजल समस्या आने पर एक फोन कॉल पर यह वाहन पानी पहुंचाएगा और जरूरत के अनुसार नलकूप सुधार का कार्य भी किया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की तैयारियां जोरों पर

बैठक में कलेक्टर ने 30 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री बिल्हा ब्लॉक के मोहभट्ठा में करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं की सौगात देंगे।

कलेक्टर ने सभी लोगों से इस ऐतिहासिक अवसर में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की और कहा कि सभी हितग्राहियों व आम जनता की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर पार्किंग, शौचालय, एंबुलेंस सहित तमाम व्यवस्थाएं की जा रही हैं। गर्मी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने छोटे बच्चों और बुजुर्गों को कार्यक्रम स्थल पर न लाने की सलाह दी।

नशा मुक्त गांव के लिए सरपंचों की भूमिका अहम

बैठक में एसएसपी रजनेश सिंह ने कहा कि गांवों में नशे की रोकथाम के लिए सरपंचों की सक्रियता बेहद जरूरी है। यदि सरपंच जागरूक होंगे, तो नशे से जुड़ी गतिविधियों को गांव से पूरी तरह खत्म किया जा सकता है।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत संदीप अग्रवाल, एसडीएम, जनपद सीईओ, सरपंच और रोजगार सहायक भी मौजूद थे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS