रायपुर। छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जेल में बंद पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के खिलाफ स्पेशल कोर्ट में चालान पेश किया है। इस चालान में अनवर ढेबर,पूर्वआईएएस अनिल टुटेजा सहित 9 लोगों के अलावा 12 डिस्टलर्स को भी आरोपी बनाया गया है।

ईडी ने मामले की जांच के दौरान कोंटा और सुकमा में बने कांग्रेस भवनों के लिए धनराशि के स्रोत को लेकर भी जानकारी मांगी थी। एजेंसी ने यह जानने की कोशिश की कि इन भवनों के निर्माण के लिए राशि कहां से जुटाई गई और इसके आय के स्रोत क्या थे।
गौरतलब है कि इस मामले में पहले ही कई बड़े अधिकारियों और व्यापारियों पर शिकंजा कसा जा चुका है। अब ईडी द्वारा नए चालान पेश किए जाने के बाद मामले में और गंभीर खुलासे होने की संभावना है।

रवि शुक्ला
अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन