बिलासपुर, 12 मार्च 2025 – साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) ने एक और उपलब्धि हासिल करते हुए वित्त वर्ष 2024-25 के लिए निर्धारित ओवरबर्डन रिमूवल (ओबीआर) लक्ष्य को 20 दिन पहले ही पूरा कर लिया है। कंपनी का ओबीआर अब 336 मिलियन क्यूबिक मीटर (मि. क्यू. मी.) के आंकड़े को पार कर चुका है, जिससे एसईसीएल नए रिकॉर्ड की ओर बढ़ रहा है।





उक्त जानकारी एसईसीएल के जनसंपर्क अधिकारी सनीश चन्द्रा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से साझा करते हुए बताया पिछले वित्त वर्ष 2023-24 में एसईसीएल ने 321 मि. क्यू. मी. ओबीआर किया था, जो कि अब तक का सर्वाधिक था। लेकिन इस वर्ष, कंपनी ने इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए अब तक 32.37 मि. क्यू. मी. की वृद्धि दर्ज की है। औसतन प्रतिदिन 10-11 लाख क्यूबिक मीटर ओबी हटाया जा रहा है, जिससे यह साफ है कि एसईसीएल इस वर्ष नया इतिहास रचने के लिए तैयार है।



कंपनी अपने मेगाप्रोजेक्ट्स में ओवरबर्डन हटाने के लिए पर्यावरण-अनुकूल और आधुनिक ब्लास्ट-फ्री वर्टिकल रिपर तकनीक का उपयोग कर रही है, जिससे कार्य क्षमता और सुरक्षा में सुधार हुआ है।


एसईसीएल न केवल उत्पादन क्षमता बढ़ाने पर ध्यान दे रहा है, बल्कि भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को भी तेज किया गया है। इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, चालू वित्त वर्ष 2024-25 में 760 भू-स्वामियों को रोजगार प्रदान किया गया है, जो कि पिछले 10 वर्षों में सर्वाधिक है।
एसईसीएल की इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर कंपनी प्रबंधन ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और श्रमिकों को बधाई दी है और भविष्य में नए कीर्तिमान स्थापित करने की प्रतिबद्धता दोहराई है।

प्रधान संपादक