Explore

Search

May 9, 2025 11:31 am

जशपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ऑपरेशन आघात के तहत 200 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त, चार गिरफ्तार

जशपुर, 12 मार्च 2025 होली और रमज़ान के मद्देनज़र जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जशपुर पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी के मार्गदर्शन में “ऑपरेशन आघात” के तहत विशेष अभियान चलाया गया।

इस अभियान के तहत मंगलवार सुबह एसडीओपी चंद्र शेखर परमा और थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक आशीष तिवारी के नेतृत्व में 25 से अधिक पुलिसकर्मियों ने जिला मुख्यालय के विभिन्न इलाकों—डीपा टोली, तेली टोली, टंकी टोली, गाढ़ा टोली, बरटोली, बस स्टैंड के पीछे मस्जिद पारा और रक्षित कॉलोनी में एक साथ छापेमारी की।

छापेमारी के दौरान मिली बड़ी सफलता

इस कार्रवाई में पुलिस ने 200 लीटर से अधिक कच्ची महुआ शराब बरामद की और 2000 किलो महुआ पास (शराब बनाने का कच्चा माल) भी नष्ट किया। पुलिस ने मौके से तीन महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान इस प्रकार है:

1. मंजूसा बाई (49 वर्ष) – निवासी रक्षित कॉलोनी, जशपुर

2. अनिता बाई (40 वर्ष) – निवासी बिरसा मुंडा चौक के पास, जशपुर

3. पार्वती बाई (52 वर्ष) – निवासी बरटोली, जशपुर

4. जीतू यादव (30 वर्ष) – निवासी कोडसा, थाना रायडीह, जिला गुमला (वर्तमान में गाढ़ा टोली, जशपुर में निवासरत)

चारों आरोपियों के खिलाफ थाना सिटी कोतवाली जशपुर में 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

नशे के खिलाफ जशपुर पुलिस की सख्त चेतावनी

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने जनता से अपील की है कि होली और रमज़ान के दौरान नशे से दूर रहें और शांति से त्योहार मनाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि अवैध शराब के निर्माण, परिवहन और विक्रय में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, हुड़दंग मचाने और शांति भंग करने वालों पर भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

जशपुर पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने साफ कर दिया है कि जिले में अवैध गतिविधियों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS