रायपुर। राजधानी रायपुर में पुलिस ने एक सनसनीखेज मामले का खुलासा किया, जब रुटीन चेकिंग के दौरान एक इनोवा कार से 1.67 करोड़ रुपये नगद बरामद किए गए। जिसमे 500/- के 1.52 करोड़ शेष 200/- और 100/- के नोट शामिल हैं । इस जबरदस्त कार्रवाई का नेतृत्व आईपीएस अमन झा ने किया, जिन्होंने अपनी तेज़ सूझबूझ और मुस्तैदी से एक बड़े संदिग्ध लेन-देन को पकड़ लिया।इस बड़ी बरामदगी के बाद रायपुर पुलिस की सक्रियता पर एक बार फिर मुहर लग गई है, और इस मामले की जांच से कई अहम खुलासे होने की संभावना है।

आमानाका चेकिंग पॉइंट पर जब पुलिस टीम ने सफेद रंग की इनोवा कार को रोका, तो शुरुआती जांच में सबकुछ सामान्य लगा। लेकिन आईपीएस अमन झा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जब गहराई से तलाशी ली, तो कार के अंदर बने एक गुप्त डेक से भारी मात्रा में नगदी बरामद हुई। पुलिस ने कार में सवार दो लोगों को तुरंत हिरासत में ले लिया, जो यह दावा कर रहे थे कि उन्हें इस रकम की जानकारी नहीं थी और वे सिर्फ नागपुर तक गाड़ी पहुंचाने के लिए कहे गए थे।
हालांकि, आईपीएस अमन झा ने मौके पर ही अपनी समझदारी और प्रोफेशनल अंदाज से इस मामले की गंभीरता को भांप लिया। उन्होंने न केवल रकम की जब्ती सुनिश्चित की, बल्कि इस पूरे प्रकरण की गहन जांच के आदेश भी दिए। शुरुआती जांच में यह मामला हवाला या सट्टे से जुड़ा हो सकता है, लेकिन सीएसपी अमन झा ने साफ किया है कि जांच पूरी होने के बाद ही असली सच्चाई सामने आएगी।

रायपुर पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से पूरे शहर में हलचल मच गई है। आईपीएस अमन झा की सतर्कता और उनके नेतृत्व में पुलिस टीम की तेजी से एक बड़ा अवैध नेटवर्क बेनकाब होने की उम्मीद है। उनकी इस कार्रवाई ने अपराधियों को साफ संदेश दे दिया है कि कानून से बचना आसान नहीं होगा!

महाराष्ट्र जा रही थी संदिग्ध इनोवा
सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार, यह इनोवा कार रायपुर से महाराष्ट्र की ओर जा रही थी। कार में सवार चालक और उसके साथी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों आरोपियों ने दावा किया कि उन्हें इस नकदी के बारे में कोई जानकारी नहीं है और उनका काम सिर्फ गाड़ी को नागपुर के पास पहुंचाने का था।

हवाला या सट्टे के पैसे होने का शक
पुलिस को शक है कि बरामद नकदी हवाला लेनदेन या सट्टेबाजी से जुड़ी हो सकती है। फिलहाल पुलिस इस मामले की हर कोण से जांच कर रही है। आजाद चौक सब-डिवीजन के सीएसपी, आईपीएस अमन झा ने पुष्टि की है कि जब्ती की कार्रवाई जारी है और जल्द ही इस मामले से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन