महिलाओं का किया सम्मान, मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर बढ़ाया हौसला
भिलाई, 8 मार्च – अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एस आर हॉस्पिटल एंड कॉलेज, चिखली धमधा रोड, दुर्ग ने एक अनूठी पहल करते हुए महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस आयोजन का उद्देश्य महिलाओं में टीम भावना, स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। इस प्रतियोगिता में कुल चार टीमों ने हिस्सा लिया।
विजेता और उपविजेता टीमों सहित सभी महिला खिलाड़ियों को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस आयोजन की अतिथियों और गणमान्य नागरिकों ने जमकर सराहना की।
क्रिकेट प्रतियोगिता में दिखी महिलाओं की खेल प्रतिभा

एस आर हॉस्पिटल एंड कॉलेज के चेयरमेन संजय तिवारी ने बताया कि प्रतियोगिता में हॉस्पिटल स्टाफ, पैरामेडिकल टेक्नीशियन कोर्स और नर्सिंग की छात्राओं की चार टीमें बनाई गई थीं।

विजेता टीम: यमुना पटेल, हरी साहू, सीमा बरहरे, हीना, अनूपा, विभा, कृषि, कुमारी श्रीमती, सनिया और अन्य।
उपविजेता टीम: गौरी नाग, भूमिका, चंद्र किरण, सिमरन, नेहा, रेशमा, यशस्वी, श्रद्धा, टिकेश्वरी और अन्य।

इसके अलावा, श्रीमती पेमिन ध्रुव और विजय लक्ष्मी की टीमों ने भी प्रतियोगिता में भाग लिया। क्रिकेट कोच के रूप में शिव सर और संतोष सर उपस्थित रहे।
सम्मान समारोह में गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति
क्रिकेट मैच के बाद महिला खिलाड़ियों को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

पुरस्कार वितरण समारोह की मुख्य अतिथि रिसाली निगम की आयुक्त एवं अपर कलेक्टर श्रीमती मोनिका वर्मा रहीं।
विशेष अतिथि के रूप में डायरेक्टर संजय और अजय तिवारी की माता श्रीमती कनक लता तिवारी, श्रीमती सावित्री मिश्रा, श्रीमती ललिता तिवारी, श्रीमती शारदा दुबे और डॉ. नीलम चंद्राकर उपस्थित रहीं।

मुख्य अतिथि श्रीमती मोनिका वर्मा ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि महिलाओं में अपार प्रतिभा होती है, और इस तरह के आयोजनों से उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है।
संस्थान के पदाधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान

कार्यक्रम में एस आर हॉस्पिटल एंड कॉलेज के चेयरमेन संजय तिवारी, डायरेक्टर अजय तिवारी, प्रिंसिपल विजय गवांडे, वाइस प्रिंसिपल अरविंद खरवार, सीमा शर्मा, अभिषेक रिझारिया, गंगेश मिश्रा, जाकिर हुसैन, रामचंद्र देशमुख, प्रशांत देवांगन, मुकेश साहू, रुपेश टेकाम, राजेश त्रिपाठी, आशीष गोस्वामी, निशा साहू, धमेंद्र देवांगन, रुपा चेलक, ममता डहरिया, सुनीता सिन्हा, सीमा कुर्रे, सुनीता भारती, डिलेश्वरी भारती, अफसार निशा, कुसुम निर्जला सहित अन्य लोगों का विशेष योगदान रहा।
समाजसेवियों और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति

इस अवसर पर शहर के गणमान्य नागरिक और समाजसेवी देवेंद्र मिश्रा, गुलाब पटेल (पूर्व अध्यक्ष, जिला अधिवक्ता संघ, दुर्ग), सुनील तिवारी, संतोष दुबे, विष्णु पाठक, राम उपकार तिवारी, सुरेंद्र काके कपूर, संजय नायक, अखिलेश सिंह, कमल किशोर शर्मा, रमाशंकर साहनी, शिव जायसवाल सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।
एस आर हॉस्पिटल एंड कॉलेज के इस प्रयास की शहरभर में सराहना हो रही है, जिससे महिलाओं को खेल और फिटनेस के प्रति प्रेरित करने का एक शानदार उदाहरण पेश किया गया।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief