Explore

Search

September 12, 2025 8:06 pm

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नहीं हुआ एक भी ऑपरेशन से प्रसव, कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने विधानसभा में उठाया मुद्दा

बिलासपुर, 28 फरवरी 2025 – कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने बजट सत्र के चौथे दिन विधानसभा में रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की चिकित्सा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाया। उन्होंने लिखित प्रश्न के माध्यम से पूछा कि स्वास्थ्य केंद्र में स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ कौन-कौन पदस्थ हैं, ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध है या नहीं, और पिछले दो वर्षों में कितने सामान्य एवं ऑपरेशन से प्रसव हुए हैं।

लोक स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जवाब में बताया कि रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ. शिला साहा 1 जून 2022 से और डॉ. नेहुल झा 21 जुलाई 2022 से पदस्थ हैं।

उन्होंने जानकारी दी कि जनवरी 2023 से जनवरी 2025 तक कुल 1,977 प्रसूति मामले दर्ज किए गए, जिनमें से 1,299 सामान्य प्रसव हुए, लेकिन ऑपरेशन से एक भी प्रसव नहीं हुआ। वहीं, 678 गर्भवती महिलाओं को अन्य अस्पतालों में रेफर किया गया।

विधायक अटल श्रीवास्तव ने मंत्री से पूछा कि आखिर ऑपरेशन से प्रसव की सुविधा कब तक शुरू होगी और क्षेत्र की महिलाओं को बाहर रेफर करने की समस्या का समाधान कब तक होगा। इस पर मंत्री ने जल्द ही ऑपरेशन की सुविधा शुरू करने का आश्वासन दिया।

विधायक अटल श्रीवास्तव ने सरकार से मांग की कि रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जल्द से जल्द ऑपरेशन से प्रसव की सुविधा शुरू करवाई जाए, ताकि गर्भवती महिलाओं को समय पर जरूरी चिकित्सा सेवाएं मिल सकें और उन्हें अन्य अस्पतालों में जाने की परेशानी से बचाया जा सके।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS