बिलासपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा स्थायी लोक अदालत (जनोपयोगी सेवाएं) के तहत 8 मार्च 2025 को लिंगियाडीह और राजकिशोर नगर में मोहल्ला लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस अदालत में स्थानीय समस्याओं की सुनवाई कर उनका समाधान किया जाएगा। बिजली, पानी, सफाई सहित अन्य जनोपयोगी सेवाओं से जुड़ी समस्याओं को लेकर लोक अदालत में आवेदन किया जा सकता है।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव राकेश सिंह सोरी ने बताया कि इस विशेष अदालत की अध्यक्षता पीठासीन अधिकारी प्रिसिल्ला पाल होरो करेंगी, जबकि सदस्य के रूप में श्रीमती शालिनी मिरी उपस्थित रहेंगी। इस पहल का उद्देश्य नागरिकों को त्वरित न्याय और समाधान प्रदान करना है। अदालत में नगर निगम से जुड़े जलकर, संपत्ति कर, सार्वजनिक विद्युत आपूर्ति, सफाई, पेयजल जैसी समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया जाएगा। इस दौरान नगर निगम के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे और उनकी उपस्थिति में नागरिकों की शिकायतों का निवारण किया जाएगा। इससे पूर्व भी कोनी और सकरी में ऐसे आयोजन किए गए थे, जिनमें नागरिकों को त्वरित समाधान मिला था। सफलता को देखते हुए अब इस पहल का विस्तार कर दो नए मोहल्लों को इसमें शामिल किया गया है।
पैरालीगल वालंटियर्स कर रहे जागरूक
मोहल्ला लोक अदालत को लेकर पैरालीगल वालंटियर्स सक्रिय रूप से लोगों को जागरूक कर रहे हैं। वे मोहल्ले में जाकर नागरिकों की समस्याओं को समझ रहे हैं और उन्हें लोक अदालत में आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। अब तक करीब 1,500 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, जिनमें बिजली, पानी और सफाई से जुड़ी समस्याएं प्रमुख हैं। पैरालीगल वालंटियर्स लगातार लोगों से आवेदन लेकर अदालत तक पहुंचा रहे हैं।
पहले के आयोजनों को मिली सफलता
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव राकेश सिंह सोरी ने बताया कि पहले कोनी और सकरी क्षेत्रों में मोहल्ला लोक अदालत का आयोजन किया गया था। सकरी अटल आवास में इस अदालत के बाद सड़क, सफाई और बिजली की समस्याओं का समाधान हुआ, जिससे स्थानीय नागरिकों को राहत मिली। इसी तरह कोनी में भी विभिन्न समस्याओं का त्वरित समाधान किया गया। इन सफल आयोजनों को देखते हुए अब अन्य मोहल्लों में भी इसे लागू किया जा रहा है, जिससे अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief