Explore

Search

September 13, 2025 9:28 am

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही छात्रा की संदिग्ध मौत

Lबिलासपुर। सिविल लाइन क्षेत्र के शुभम विहार में किराए के मकान में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही छात्रा की लाश बंद कमरे में मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़कर शव बरामद किया और पीएम के लिए भेज दिया। शुरुआती जांच में पता चला कि छात्रा बीते दो दिनों से बीमार थी। मौत के असली कारणों का खुलासा पीएम रिपोर्ट आने के बाद होगा।



कोरिया जिले के झगराखांड निवासी नीतू (30) बिलासपुर में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। वह सिविल लाइन क्षेत्र के शुभम विहार में किराए के मकान में अकेली रहती थी। बुधवार की शाम आसपास के लोगों को संदेह हुआ, जब उन्होंने देखा कि उसका कमरा अंदर से बंद है और कई घंटों तक कोई हलचल नहीं हुई। जब नीतू को आवाज दी गई, तो कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची। खिड़की से झांककर देखा गया, तो नीतू जमीन पर पड़ी हुई थी। तत्काल उसके परिजनों को सूचना दी गई, जो देर शाम बिलासपुर पहुंचे। उनकी मौजूदगी में दरवाजा खोला गया, तो नीतू मृत अवस्था में मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया।प्रारंभिक पूछताछ में परिजनों ने बताया कि नीतू पहले टीबी की मरीज थी, लेकिन इलाज के बाद वह स्वस्थ हो गई थी। दो दिनों से वह परिजनों से पेट दर्द की शिकायत कर रही थी। परिजनों का कहना है कि उसे किसी तरह की मानसिक परेशानी नहीं थी और वह पूरी तरह अपनी पढ़ाई में व्यस्त थी।
फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सही खुलासा हो सकेगा। सिविल लाइन टीआई सुम्मत साहू ने बताया कि कमरे में किसी तरह की संदिग्ध वस्तु या सुसाइड नोट नहीं मिला है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS