बिलासपुर, 20 फरवरी 2025 – दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में रेल परिचालन को और अधिक गतिशील बनाने हेतु नई रेललाइन परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में अनूपपुर-कटनी सेक्शन में 165.52 किमी लंबी विद्युतीकृत तीसरी लाइन का कार्य चरणबद्ध रूप से प्रगति पर है। इसी के तहत उमरिया-लोरहा स्टेशनों के मध्य लगभग 10 किमी नई तीसरी लाइन का कार्य पूरा होने के बाद एसई सर्कल के आयुक्त, रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) श्री बी.के. मिश्रा द्वारा इसका निरीक्षण किया गया।


निरीक्षण प्रक्रिया एवं स्पीड ट्रायल
निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत 19 फरवरी 2025 को सीआरएस श्री बी.के. मिश्रा विशेष निरीक्षण दल के साथ उमरिया स्टेशन पहुंचे। वहां उन्होंने पैनल रूम, स्टेशन यार्ड, इंटरलॉकिंग सिस्टम, क्रॉसिंग, पाइंट, कर्व, ब्रिज, ओएचई लाइन एवं सिग्नलिंग उपकरणों की गहन जांच की। इसके बाद मोटर ट्रॉली से उमरिया-लोरहा सेक्शन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परिचालन एवं संरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं का अध्ययन किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उमरिया-लोरहा सेक्शन में ऑब्जर्वेशन कार के साथ स्पीड ट्रायल भी किया गया। निरीक्षण एवं परीक्षण पूरा होने के बाद आयुक्त, रेलवे सेफ्टी से अनुमोदन मिलने पर इस तीसरी लाइन पर गाड़ियों का नियमित संचालन शुरू हो जाएगा, जिससे ट्रेनों की गति और परिचालन क्षमता में वृद्धि होगी।
निरीक्षण दल में वरिष्ठ अधिकारी शामिल

इस निरीक्षण के दौरान मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) श्री आलोक तिवारी, मंडल रेल प्रबंधक श्री राजमल खोईवाल सहित मुख्यालय एवं मंडल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
नई तीसरी लाइन से होगा रेल परिचालन सुलभ
इस नई विद्युतीकृत तीसरी लाइन के संचालन से ट्रेनों की समयबद्धता में सुधार, परिचालन क्षमता में वृद्धि और यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी। इसके अलावा मालगाड़ियों के निर्बाध परिचालन से औद्योगिक विकास को भी बल मिलेगा।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief