Explore

Search

September 13, 2025 12:55 pm

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

नेशनल लोक अदालत का आयोजन आठ मार्च को

बिलासपुर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के निर्देशन में वर्ष की पहली नेशनल लोक अदालत 08 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी। यह लोक अदालत जिला न्यायालय बिलासपुर सहित सभी तालुका सिविल न्यायालयों, राजस्व न्यायालयों, ट्रिब्यूनल एवं पेंशन लोक अदालतों में होगी। प्रधान जिला न्यायाधीश सिराजुद्दीन कुरैशी के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।

लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित समझौता योग्य प्रकरणों एवं प्री-लिटिगेशन मामलों का पक्षकारों के बीच आपसी सहमति से निपटारा किया जाएगा, जिससे समय और धन की बचत होगी।

लिगियाडीह एवं राजकिशोर नगर में लगेगी मोहल्ला लोक अदालत

इसी दिन लिगियाडीह एवं राजकिशोर नगर, बिलासपुर में मोहल्ला लोक अदालत का आयोजन होगा। यह आयोजन प्रधान जिला न्यायाधीश सिराजुद्दीन कुरैशी के मार्गदर्शन में न्यायालय स्थायी लोक अदालत (जनोपयोगी सेवाएं) बिलासपुर की पीठासीन अधिकारी प्रिसिल्ला पॉल होरो एवं सदस्य शालिनी मिरी की उपस्थिति में होगा। इस अदालत में जलकर, संपत्ति कर, विद्युत आपूर्ति, साफ-सफाई, पेयजल जैसी जनोपयोगी सेवाओं से जुड़े प्रकरणों का निराकरण नगर निगम अधिकारियों की मौजूदगी में किया जाएगा। अब तक इन क्षेत्रों से 700 से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS