Explore

Search

March 15, 2025 12:27 am

IAS Coaching

गौमाता को राष्ट्र माता घोषित करने हेतु प्रस्ताव पारित करें: साईं मसन्द

सलधा, बेमेतरा। परम धर्म संसद 1008 द्वारा देशभर में गौ प्रतिष्ठा अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत केंद्र से लेकर ग्राम पंचायत तक शासन की सभी इकाइयों से गौमाता को पशु सूची से बाहर कर उसे राष्ट्र माता स्वीकारे जाने का प्रस्ताव पारित करने का अनुरोध किया गया है।

बेमेतरा जिले के ग्राम सलधा स्थित सपाद लक्षेश्वर धाम में लिंग पुराण कथा के लिए पधारे परम धर्म संसद 1008 के परमधर्माधीश पूज्यपाद जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामीश्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज के साथ आए संगठन के संगठन मंत्री, रायपुर निवासी मसन्द सेवाश्रम के पीठाधीश, प्रख्यात देशभक्त संत पूज्य साईं जलकुमार मसन्द साहिब ने यह जानकारी दी।

ग्राम पंचायतों से अनुरोध

साईं मसन्द साहिब ने कहा कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ में विभिन्न स्तरीय पंचायतों के चुनाव हो रहे हैं। उन्होंने नव-निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे अपनी-अपनी पंचायतों में गौमाता को राष्ट्र माता घोषित करने का प्रस्ताव प्राथमिकता से पारित कराएं।

भारत को पुनः विश्वगुरु बनाने का आह्वान

उन्होंने कहा कि यह समय है जब शासन की सभी इकाइयां चारों शंकराचार्यों के मार्गदर्शन में सनातन वैदिक सिद्धांतों पर आधारित शासन स्थापित कर भारत को पुनः विश्वगुरु बनाने में सहायक बनें।

साईं मसन्द साहिब ने बताया कि इस लक्ष्य की प्राप्ति हेतु प्रथम चरण में बीते दो वर्षों से गौ प्रतिष्ठा अभियान के माध्यम से देश के 37 करोड़ हिंदू मतदाताओं को गौ मतदाता बनाने का मजबूत आधार तैयार किया जा रहा है।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Read More

Recent posts