रायपुर। फर्जी दस्तावेज तैयार करने के मामले में रायपुर पुलिस ने सत्कार कम्प्यूटर सेंटर के संचालक मोहम्मद आरिफ को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ थाना टिकरापारा में भारतीय न्याय संहिता की धारा 336(3), 337, 338, 340(1) के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।

इस तरह से खुला मामला
मामले की शुरुआत तब हुई जब टिकरापारा थाना में गिरफ्तार मोहम्मद स्माईल, शेख साजन और शेख अकबर से पूछताछ में यह जानकारी मिली कि उन्होंने पासपोर्ट, वीजा और जन्मतिथि प्रमाण पत्र के लिए फर्जी मार्कशीट बनवाने हेतु सत्कार कम्प्यूटर सेंटर, कचहरी चैक के संचालक मोहम्मद आरिफ से संपर्क किया था। वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देने के बाद मामले की जांच के लिए विशेष टीम गठित की गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम दौलत राम पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एण्टी क्राईम एवं सायबर सेल) संदीप मित्तल, और नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती राजेश देवांगन के निर्देशन में थाना प्रभारी टिकरापारा निरीक्षक विनय सिंह बघेल के नेतृत्व में एण्टी क्राईम एवं सायबर सेल तथा एटीएस की संयुक्त टीम ने सत्कार कम्प्यूटर सेंटर पर छापा मारा।
जांच के दौरान, कंप्यूटर में कई फर्जी दस्तावेज जैसे वोटर आईडी कार्ड, अंकसूची, फोटो आईडी, हस्ताक्षर और अंगूठे के निशान से संबंधित फर्जी दस्तावेज पाए गए। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि मोहम्मद आरिफ लंबे समय से फर्जी दस्तावेज तैयार कर रहा था। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद आरिफ (50) पुत्र मोहम्मद सम्मी, निवासी फुल चैक, नयापारा, गोलबाजार, रायपुर का है। उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 336(3), 337, 338, 340(1) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मामला गंभीर, पुलिस ने दिखाई सक्रियता
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए थे। पुलिस की संयुक्त टीम ने सत्कार कम्प्यूटर सेंटर की बारीकी से जांच कर फर्जी दस्तावेज बनाने में इस्तेमाल होने वाले तकनीकी उपकरणों को जब्त कर लिया। इस कार्रवाई में निरीक्षक विनय सिंह बघेल, उप निरीक्षक धीरेन्द्र बंजारे और एण्टी क्राईम एवं सायबर सेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief