Explore

Search

March 14, 2025 10:40 pm

IAS Coaching

एक करोड़ से अधिक की शराब जप्त आबकारी विभाग का दावा चुनाव में खपाने के लिए लाई गई 1000 पेटी अंग्रेजी शराब

बिलासपुर। आबकारी विभाग की स्टेट और डिविजन टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 1000 पेटी अंग्रेजी शराब से भरा कंटेनर जब्त किया है। इस अवैध शराब की कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। जांच में पता चला कि शराब गोवा से भूटान भेजे जाने के नाम पर लाई गई थी, लेकिन असल में इसे चुनाव में खपाने की योजना थी।


सूत्रों के अनुसार, आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि एक कंटेनर में बड़ी मात्रा में अवैध शराब लाई जा रही है। इस आधार पर टीम ने बिलासपुर के छतौना इलाके में नाकेबंदी कर चेकिंग शुरू की। तलाशी के दौरान कंटेनर से 1000 पेटी अंग्रेजी शराब मिली, जिस पर कोई होलोग्राम नहीं था। प्रारंभिक जांच में पता चला कि इसे स्थानीय बाजार में खपाने की योजना थी।

टीम को जांच में यह भी पता चला कि इस शराब की डिलीवरी के लिए ‘जय मां लक्ष्मी’ कोड का इस्तेमाल किया जा रहा था। यह कोड डीलरों के बीच पहचान के लिए उपयोग किया जाता था, जिससे अवैध शराब को गुप्त रूप से बाजार में उतारा जा सके। अधिकारियों के अनुसार, इस तरह के कोड का इस्तेमाल शराब माफिया लंबे समय से कर रहे हैं।

कार्रवाई के दौरान आबकारी टीम ने कंटेनर के ड्राइवर और डिलीवरी बॉय को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि यह शराब पंकज सिंह और जय बघेल के लिए लाई जा रही थी। इसके अलावा, शराब तस्करी को वैध दिखाने के लिए गोवा से भूटान का फर्जी परमिट तैयार किया गया था।

आबकारी विभाग ने जब्त शराब को अपने कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि चुनाव के दौरान इस तरह की अवैध शराब की खपत बढ़ जाती है, इसलिए विभाग विशेष सतर्कता बरत रहा है। फिलहाल, पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

कौन है ए पंकज सिंह जय बघेल अमूमन ऐसा माना जाता रहा है कि ऐसे लोगों की वजह से ही समाज में कुरीतिया बढ़ती है लेकिन अब जब ऐसे लोगों का नाम आ रहा है तो आबकारी विभाग को पूरी जानकारी देनी चाहिए. शायद आबकारी विभाग इसलिए सतर्कता बरत रहा है कि किसी आरोपी के द्वारा किसी का नाम लेने से वो आरोपी नहीं बन जाता मामले की जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि शराब किसके लिए लाई गई थी ।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Read More

Recent posts