बिलासपुर नगरीय निकाय चुनाव में वार्ड क्रमांक 07 के भाजपा पार्षद प्रत्याशी श्याम कार्तिक को मतदाताओं को पैसे बांटते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। घटना का वीडियो सामने आया, जिसमें प्रत्याशी को घबराकर लिफाफे नाले में फेंकते देखा गया।

कहां हुई घटना ?
घटना यदुनंदन नगर की बीड़ी मजदूर कॉलोनी में हुई, जहां स्थानीय लोगों ने प्रत्याशी को घेरकर पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद कर लिया।
शिकायत और प्रशासनिक कार्रवाई
वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय निवासियों ने पुलिस और जिला निर्वाचन अधिकारी को इसकी शिकायत करने की तैयारी की है।
क्या होगी कार्यवाही ?
चुनाव संहिता उल्लंघन के इस मामले में चुनाव आयोग की सख्ती तय मानी जा रही है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन क्या कदम उठाता है।

रवि शुक्ला
प्रधान संपादक