बिलासपुर। शादी समारोह से लौट रहे व्यवसायी की गाड़ी पर कुछ युवकों ने हमला कर दिया। ट्रैफिक में फंसने पर हार्न बजाने से नाराज युवकों ने उनकी थार में तोड़फोड़ की। किसी तरह भागकर व्यवसायी ने अपनी जान बचाई। घटना की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, कोरबा जिले के पाली निवासी व्यवसायी निलेश भावनानी (36) अपने चाचा संजय भावनानी के साथ एक परिचित की बेटी की शादी में शामिल होने बिलासपुर आए थे। शुक्रवार रात करीब 11 बजे वे अपनी थार गाड़ी से पाली लौट रहे थे। जब वे दयालबंद गुरुद्वारा के पास पहुंचे, तो सड़क पर दो युवकों ने अपनी स्कूटी खड़ी कर दी। सड़क से स्कूटी हटाने के लिए निलेश ने हार्न बजाया, जिस पर स्कूटी

सवार युवक भड़क गए और गाली-गलौज करने लगे। इसी दौरान दो और युवक वहां पहुंचे और अचानक थार के पीछे का शीशा तोड़ दिया। इसके बाद कुछ और युवक डंडे लेकर आए और गाड़ी की खिड़कियों पर हमला करने लगे। तोड़फोड़ से घबराकर व्यवसायी ने किसी तरह गाड़ी आगे बढ़ाई और वहां से निकल गए। वे सुरक्षित पाली पहुंचे और शनिवार को कोतवाली थाने जाकर घटना की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। गाड़ी के नंबर के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief