Explore

Search

March 14, 2025 10:24 pm

IAS Coaching

नए मकान में शिफ्ट हुआ परिवार, सूने घर में चोरों ने किया हाथ साफ

बिलासपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए सोने-चांदी के जेवर और नकदी पार कर दी। कारपेंटर सनत यादव अपने परिवार के साथ नए मकान में शिफ्ट होने गए थे, इसी दौरान चोरों ने उनके पुराने मकान का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शांति नगर के ठेठा डबरी में रहने वाले कारपेंटर सनत यादव ने हाल ही में सकरी में नया मकान बनवाया था। 6 फरवरी की शाम वे अपने परिवार के साथ पूजा के लिए नए मकान में चले गए। इस दौरान उनका पुराना मकान खाली था और उस पर ताला लगा हुआ था। रविवार सुबह जब सनत यादव का बेटा कुणाल पुराने मकान पहुंचा तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो पूरा कमरा अस्त-व्यस्त था और सामान बिखरा पड़ा था। सूचना मिलते ही सनत यादव भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि चोरों ने आलमारी तोड़कर उसमें रखे सोने-चांदी के जेवर और 10 हजार रुपये नकद चुरा लिए हैं।


घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Leave a Comment

Read More

Recent posts