Explore

Search

September 13, 2025 6:36 pm

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

भाजपा कार्यालय में अमर ने ली पार्षद प्रत्याशियों की बैठक, चुनावी कैंपेनिंग का लिया फीडबैक

बिलासपुर। जिला भाजपा कार्यालय में बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल ने नगर निगम बिलासपुर के सभी 70 वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों की बैठक लेकर चुनाव कैंपेनिंग की समीक्षा की। शुक्रवार को बिलासपुर निगम क्षेत्र में हुए सीएम विष्णुदेव साय के रोड शो और आमसभा के दूसरे दिन ही सभी प्रत्याशियों की बैठक जिला भाजपा कार्यालय में रखी गई थी। विधायक व पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने वार्डवार स्थिति की जानकारी ली। पार्षद प्रत्याशियों से अमर अग्रवाल ने वन टू वन बात की। भारतीय जनता पार्टी नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रचार अभियान की चरणबद्ध समीक्षा कर रही है।

शुक्रवार को मुख्यमंत्री साय के कार्यक्रम के पहले जिला कार्यालय में क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल और प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय ने जिला कोर ग्रुप की बैठक बुलाई थी। इस दौरान जिले के सभी निकायों का हाल जाना।

अमर अग्रवाल ने सीएम के सफल कार्यक्रम के लिए सभी को बधाई दी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष दीपक सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत, गुलशन ऋषि सहित भाजपा के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS