बिलासपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री संगठन एवं प्रशासन मलकीत सिंह गैंदू ने पीसीसी के सचिव त्रिलोक श्रीवास को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। 

पीसीसी महामंत्री ने तीन दिनों की मोहलत दी है। त्रिलोक पर आरोप है कि बिलासपुर नगर निगम चुनाव में वार्ड क्रमांक 68 स्वामी रामकृष्ण परमहंस वार्ड के पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। पीसीसी ने कारण बताओ नोटिस में यह सब लिखा है।
 
				
					 रवि शुक्ला
					
					
			प्रधान संपादक

 
            × 
            ![Popup Image]() 
 
          
 
        



 
								 
															
 
		
		
	 
		
		
	 
		
		
	 
		
		
	 
		
		
	 
		
		
	 
		
		
	 
		
		
	 
		
		
	 
		
		
		 
		
		
		 
		
		
		 
		
		
		 
		
		
		