Explore

Search

March 12, 2025 9:45 pm

IAS Coaching

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025

जिला पंचायत सदस्यों के लिए आज 34 प्रत्याशियों ने किया नामांकन दाखिल
आज भी स्वीकार किए जाएंगे नामांकन

बिलासपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत आज नामांकन के चौथे दिन जिला पंचायत सदस्य के 34 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। 1 फरवरी शनिवार के दिन भी नामांकन स्वीकार किए जाएंगे। इनमें निर्वाचन क्षेत्र कमांक 01 बिल्हा से अनुसूइया जागेन्द्र ग्राम गढ़वट, सुनीता ह्दयेश कश्यप ग्राम सेलर, हेमलता साहू ग्राम नेवसा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 02 बिल्हा से राजेश सूर्यवंशी ग्राम पौंसरा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 03 बिल्हा से आशा पाण्डेय ग्राम उर्तुम, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 04 बिल्हा से अल्का विकास डहरिया ग्राम नगपूरा, अनिता राजेन्द्र शुक्ला ग्राम बेलगहना, मीना दिलीप कोशले ग्राम भोजपुरी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 05 बिल्हा से भैरो चतुर्वेदी ग्राम सेवार, कमल सन्नाड्य ग्राम बरतोरी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 06 तखतपुर से अर्चना मनोज शुक्ला ग्राम सल्हैया, ललिता संतोष कश्यप ग्राम लिम्ही, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 07 तखतपुर से अ.अ.अ.अ.अ. अधिवक्ता/नोटरी गिरीशमयाराम कश्यप ग्राम खम्हरिया, डॉक्टर भाई साहू ग्राम घोरामार, शिवेन्द्र प्रताप कौशिक ग्राम नगोई, अधिवक्ता पूनाराम श्रीवास ग्राम चनाडोंगरी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 तखतपुर से अतिश सोनवानी ग्राम निरतू, दुर्गेश बुधराम साहू ग्राम भुंडा, मीनू सुमंत यादव ग्राम घुटकु, रोशन कुंज खाण्डे ग्राम नेवरा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 09 तखतपुर से ईश्वरी जैतराम निर्मलकर ग्राम मेंडरा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 11 मस्तूरी से तुलसी राहुल सोनवानी ग्राम दरर्राभाटा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 12 मस्तूरी से चित्रकांत लहरे,

ग्राम पोड़ी, धरमदास भार्गव ग्राम मोहतरा, दिलीप कुमार गेंदले ग्राम लावर, मित्रेश सुमन किरारी, रूपेश रोहीदास जयरामनगर, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 13 मस्तूरी से भगवती सुरेश खट्कर ग्राम पचपेड़ी, कविता बंजारे ग्राम कुटेला, सतकली बावरे ग्राम बिनौरी, सुकृता खुंटे ग्राम हरदी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 15 कोटा से श्री अंधियार सिंह ग्राम पंचायत छतौना, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 16 कोटा से श्रीमती रजनी मरकाम ग्राम पंचायत खुरदुर, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 17 कोटा से श्रीमती जय कुमारी धु्रव ग्राम पंचायत चंगोरी ने आज नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 3 फरवरी है।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Read More